R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Vivo Y37 Pro Price 1799 CNY Launched 6000mAh Battery 50MP Camera Specifications Availability Details

Vivo Y37 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। नया किफायती स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी के साथ आता है। इसकी एक अन्य खासियत 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा सेंसर है। इसके अलावा, नए वीवो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन Snapdragon 4 Gen 2 SoC पर काम करता है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह इसी हफ्ते कंपनी की ओर से दूसरा Y-सीरीज स्मार्टफोन मॉडल है। इससे पहले चीन में Y300 Pro को भी लॉन्च किया गया था। यहां हम आपको Vivo Y37 Pro की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
 

Vivo Y37 Pro price, availability

Vivo Y37 Pro स्मार्टफोन को पिंक, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ चीन में । इस कीमत में फोन सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। इसे चीन में वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।
 

Vivo Y37 Pro specifications

Y37 Pro में 6.68-इंच HD+ (1608×720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 20.06:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91.48 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। कंपनी ने इसमें Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 SoC दिया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को जोड़ा गया है।

कैमरा सिस्टम की बात करें, तो Vivo Y37 Pro का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 अपर्चर वाला
5-मेगापिक्सल शूटर दिया गया है। फोन में 6,000mAh बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo Y37 Pro में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है और यह फेशियल रिकॉग्निशन भी सपोर्ट करता है। फोन Android 14-बेस्ड Origin 4 OS के साथ शिप होता है। फोन में डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 4.2, USB 2.0 Type-C पोर्ट, GPS, Beidou, GLONASS, Galileo, QZSS और 3.5mm ऑडियो पोर्ट शामिल है। Vivo का कहना है कि स्मार्टफोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेट किया गया है।

Related Articles

Back to top button