HDFC Bank Credit Card Holders Will not Get Cashback And EMI Benefits on Apple Products!
HDFC Bank के ग्रुप हेड (पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, मार्केटिंग और लायबिलिटी प्रोडक्ट ग्रुप), Parag Rao ने एक बिजनेस न्यूजपेपर को बताया, “एपल के साथ हमने लगभग पांच वर्ष तक कार्य किया है। अपने इस टाई-अप की समीक्षा की करने के बाद इसे अस्थायी तौर पर तोड़ने का फैसला किया है। हम कॉस्ट-टु-इनकम की निगरानी करते हैं और कई बार किसी विशेष टाई-अप के लिए यह मापदंड कार्य नहीं करता।” हालांकि, एपल ने यह नहीं बताया है कि इससे कस्टमर्स के लिए कैशबैक और EMI के बेनेफिट्स पर कितना असर पड़ेगा। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एपल के प्रोडक्ट्स पर Axis Bank, American Express और ICICI Bank के कार्ड्स पर कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI की पेशकश की जा रही है।
एपल की नई iPhone सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होगी। इसके साथ नई Apple Watch और AirPods भी लाए जा सकते हैं। एपल ने इसके लिए लॉन्च इवेंट को ‘इट्स ग्लोटाइम’ की टैगलाइन दी है, यह Apple Intelligence फीचर्स का संकेत हो सकता है। इस इवेंट का आयोजन अमेरिका में कंपनी के Steve Jobs Theater में किया जाएगा। इसकी YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इस इवेंट में एपल की ओर से iOS 18 और अन्य सॉफ्टवेयर अपडेट्स को रिलीज करने की तिथि की भी जानकारी दी जा सकती है।
कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में नया कैप्चर बटन मिल सकता है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों में डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.6 अपार्चर और 2x तक जूम के साथ दिया जा सकता है। इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड कैमरा f/2.2 अपार्चर हो सकता है। आईफोन 16 सीरीज में Apple Intelligence फीचर्स भी मिल सकते हैं। पिछले वर्ष पेश की गई आईफोन 15 सीरीज के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में Apple Intelligence फीचर्स थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Design, Sensor, Battery, Market, Demand, HDFC Bank, Benefits, Iphone 16, EMI, Display, Website, Apple, Cashback, Launch, Artificial Intelligence, Smartwatch, Prices