R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

Bhilai News: 14545 काल करो और घर बैठे 50 रुपए में प्रमाण पत्र पाओ, पेट्रोल-डीजल का पैसा बचाओ

  • मोर संगवारी योजना टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर एजेन्ट को अपने घर बुला सकते है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शासन की जनकल्याणकारी योजना मोर संगवारी संचालित हो रही है। जिसके तहत नागरिको को घर बैठे-बैठे इस योजना का लाभ मिल सके। इस हेतु अलग-अलग क्षेत्रों के लिए एजेन्ट की नियुक्ति किए गए है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट का बड़ा रोडमैप, ये विभाग बना चैंपियन, डीआइसी ने ये कहा

जो मोर संगवारी योजना टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर एजेन्ट को अपने घर बुला सकते है। नागरिक अपनी आवश्यकता के अनुसार पूर्ण दस्तावेज एजेन्ट को देकर प्रमाण पत्र या किसी प्रकार का सुधार इत्यादि करा सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी सिंटर प्लांट-3 में होली की मस्ती, कवियों की टोली ने जमाया रंग

नागरिको को पहले कोई भी प्रमाण पत्र बनाने के लिए इधर-उधर आफिस का चक्कर लगाना पड़ता था। यह कार्य कराने के लिए समय और पैसा भी खर्च करना पड़ता था। मोर संगवारी योजना के माध्यम से अब हर व्यक्ति घर बैठे अपनी जरूरत के दस्तावेज बनाकर प्राप्त कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, Single Use Plastic पर ये फैसला

मोर संगवारी योजना के तहत मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध गैर-डिजिटल, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड एपीएल/बीपीएल, राशन कार्ड सरेंडर/ट्रान्सफर, राशन कार्ड भर जाने पर, राशन कार्ड में सुधार के लिए, राशन कार्ड में सदस्य जोड़ने/हटाने के लिए, राशन कार्ड खो जाने/गुम जाने पर, जन्म प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीयन, भूमि सूचना, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, आधार मोबाइल नंबर अपडेट, बाल आधार नामांकन (0-5 वर्ष), पैन कार्ड, पैन कार्ड सुधार, पैन कार्ड डुप्लीकेट, असंगठित श्रमिक पंजीयन, असंगठित श्रमिक पंजीयन सुधार आदि सभी बना सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India के कर्मचारी और अधिकारी Post Retirement Medical Scheme को लेकर बेचैन

निगम आयुक्त और महापौर नीरज पाल ने सभी नागरिकों से, पार्षद गणों से, जनप्रतिनिधियों से सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि 26 प्रकार के सुविधाओं के लिए निगम भिलाई शासन के अन्य किसी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे बैठे सब कुछ निदान हो जाएगा वह भी मात्र 50 में।

ये खबर भी पढ़ें: तनिष्क शो रूम में पिस्टल की नोक पर कर्मियों को बंधक बनाकर लूट, 25 करोड़ के जेवरात ले गए बदमाश

इसका लाभ उठाएं। लोगों को भी बताएं। यह सुविधा आपके लिए है। आपके परिवार के लिए है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने निगम भिलाई क्षेत्र के सभी नागरिको से निवेदन किये है कि शासन की मोर संगवारी योजना बहुत ही अच्छी है।

ये खबर भी पढ़ें: तनिष्क शो रूम से 25 करोड़ की लूट पर बड़ा अपडेट, फायरिंग में 2 बदमाश घायल, सोने से भरा मिला बैग   

इसके माध्यम से सभी व्यक्ति अपने घर पर बैठे-बैठे टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर एजेन्ट को घर बुलाकर कोई भी प्रमाण पत्र बनवा सकते है। इस कार्य के लिए शासन द्वारा निर्धारित राशि तय की गई है, जो नागरिक को देना आवश्यक है। गर्मी में कहीं जाने की जरूरत नहीं है। संगवारी छुट्टी के दिनों में भी आकर के आपका काम कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनर का सुझाव राहुल गांधी के जरिए बजट सत्र में ईपीएस 95 पेंशन पर घेरें सरकार को

The post Bhilai News: 14545 काल करो और घर बैठे 50 रुपए में प्रमाण पत्र पाओ, पेट्रोल-डीजल का पैसा बचाओ appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button