Realme Narzo 70 Turbo to launch in India soon
Realme द्वारा शेयर किए गए टीजर फोटो में Narzo 70 Turbo को रियर के केंद्र के नीचे एक बोल्ड येल्लो स्ट्राइप के साथ नजर आया है, जिसके कॉर्नर पर ब्लैक कलर फिनिश है। यकीन नहीं है कि यह एक लिमिटेड-वर्जन मॉडल है या Realme इसे एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के तौर पर जारी करने का प्लान बना रहा है। हालांकि, डिजाइन साफतौर पर संकेत देता है कि कंपनी आगामी स्मार्टफोन के साथ परफॉर्मेंस पर जोर दे रही है। Realme का कहना है कि Narzo 70 Turbo में एक एडवांस टर्बो टेक्नोलॉजी होगी, हालांकि इसके स्पेसिसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में टॉप पर 3.5 मिमी हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल हैं। हालांकि, अभी तक सिर्फ यही जानकारी सामने आई है। इस हफ्ते की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट से स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। इससे पता चलता है कि Narzo 70 Turbo येल्लो वेरिएंट के अलावा पर्पल और ग्रीन कलर में आएगा। कहा जाता है कि मेमोरी स्टोरेज में 6GB/12GB RAM और 128/256GB स्टोरेज शामिल है। स्मार्टफोन में रियर की ओर EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
Realme 13+ 5G Specifications
Realme अब 29 अगस्त को भारत में Realme 13+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। अफवाहों से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन अपने कुछ स्पेसिफिकेशन Narzo 70 Turbo के साथ शेयर कर सकता है। Realme 13+ 5G में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें Dimensity 7300 Energy चिपसेट है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कैमरा सेटअप के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।