Breaking News: घंटे-2 घंटे में बोनस का फैसला न होने पर NJCS नेता करेंगे बॉयकॉट, DP ने कहा-कंपनी की हालत ठीक नहीं
- सेल बोनस को लेकर दिल्ली में 1 अक्टूबर को बड़ी बैठक।
अज़मत अली, भिलाई। सेल बोनस (SAIL Bonus) को लेकर प्रबंधन और एनजेसीएस नेताओं (Management and NJCS Leaders) के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे से बैठक दिल्ली में है। इससे पहले एचएमएस के नेता ने डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह से मुलाकात की। प्रबंधन को दो टूक जवाब दे दिया है कि अगर, कर्मचारी हित में फैसला नहीं हुआ तो रिजल्ट अच्छा नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: शाम ढलते ही जली BSP कर्मचारियों के गुस्से की लौ, निकला मशाल जुलूस
एचएमएस बोकारो (HMS Bokaro) के महासचिव और एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह ने सूचनाजी.कॉम से बातचीत में बताया कि बीएमएस के डीके पांडेय और मेरे द्वारा डीपी को साफ शब्दों में बोल दिया गया है कि बहुमत का खेल इस बार नहीं खेलने देंगे। पांचों यूनियन एकजुट है। एक साथ मिलकर फैसला करेंगे। देर शाम या रात तक कोई नहीं बैठेगा। घंटे-दो घंटे में अगर फैसला नहीं हुआ तो हम लोग बैठक को बॉयकॉट कर देंगे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल को नई रिंग ग्राइंडिंग मशीन की सौगात
राजेंद्र सिंह ने बताया कि डायरेक्टर पर्सनल को बता दिए हैं कि पिछले बोनस फॉर्मूला (Bonus Formula) को रिव्यू किया जाए। इस पर पूर्व में बात हो चुकी है। पिछले साल का जो निकलता है, उसको दीजिए। इसके साथ नया बोनस चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, मॉक ड्रिल में 4 कर्मी गिरे, देखिए भयानक फोटो
राजेंद्र सिंह के मुताबिक डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह ने कंपनी के परफॉरमेंस की जानकारी दी, जिसको हम लोगों ने खारिज कर दिया है। प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि पहली तिमाही में 10 करोड़ ही प्रॉफिट हुआ है। इससे क्या उम्मीद करेंगे। चीन का माल डंप हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में हादसा, कार की चपेट में साइकिल सवार बीएसपी कर्मी
हम लोगों की हालत खराब है। हमारा माल कौन लेगा। चीन वाले अपना स्टील भारतीय बाजार में डंप कर रहे हैं। राजेंद्र सिंह ने कहा-हम लोगों ने उत्पादन किया है। हमने काम किया है। रिकॉर्ड प्रोडक्शन (Record Production) किया है। इसके आधार पर ही बोनस चाहिए। घंटा-दो घंटे में फैसला नहीं हुआ तो बॉयकॉट कर देंगे। दिनभर खाना-चाय पीने के लिए नहीं बैठेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: वरिष्ठ नागरिकों की दुर्दशा और सरकार की खामोशी पर पेंशनर्स के मन की बात…
The post Breaking News: घंटे-2 घंटे में बोनस का फैसला न होने पर NJCS नेता करेंगे बॉयकॉट, DP ने कहा-कंपनी की हालत ठीक नहीं appeared first on Suchnaji.