Huawei Nova Flip Launched with 50MP Camera 66W Fast Charging Know Price Specs
Huawei Nova Flip Price
Huawei Nova Flip के 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,288 (लगभग 62,375 रुपये) है, 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,688 (66,903 रुपये) और 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 6,488 (76,386) है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए चीन में 10 अगस्त से उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन नए ग्रीन, सकुरा पिंक, जीरो व्हाइट और स्ट्रेरी ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Huawei Nova Flip Specifications
Huawei Nova Flip में 6.94 इंच LTPO OLED प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 1-120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं 2.14 इंच की OLED कवर डिस्प्ले दी गई है। कवर डिस्प्ले प्राइमरी कैमरे के लिए व्यूफाइंडर के तौर पर डबल हो जाती है, जिसमें वेदर, म्यूजिक और कैलेंडर जैसे कुछ फर्स्ट-पार्टी ऐप्स भी चला सकता है। Nova Flip में 4,400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो अनफोल्ड होने पर फोन की मोटाई सिर्फ 6.88 मिमी और वजन 195 ग्राम है।
Huawei Nova Flip के रियर में F/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी 1/1.56-inch RYYB कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Huawei ने फिलहाल रैम का खुलासा नहीं किया है। यह स्मार्टफोन HarmonyOS 4.2 पर काम करेगा, जिसमें कई AI ट्रिक्स, सब्जेक्ट रिमूवल टूल, इमेज से टेक्स्ट सिलेक्शन, इमेज जनरेशन आदि जैसे फीचर्स शामिल हैं।