R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Oppo Preparing to Launch A80 5G, Design, Specifications leaked, Vivo, Redmi, Xiaomi

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo का A80 5G जल्द लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की 5,100 mAh की बैटरी 45 W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। 

टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने Oppo A80 5G के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को लीक किया है। इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM + 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का यूरोप में प्राइस 249 यूरो (लगभग 22,000 रुपये) हो सकता है। यह डुअल रियर कैमरा के साथ दिख रहा है। इसके कैमरा वर्टिकल तरीके से लगे हैं और इनके साथ एक LED रिंग है। इसके फ्रंट पर सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। इसका डिजाइन चीन में पेश किए गए Oppo A3 Vitality Edition के लगभग समान है। 

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया जा सकता है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,100 mAh की बैटरी 45 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। हाल में पेश किए गए कंपनी के स्मार्टफोन की तरह इसमें AI Eraser और AI LinkBoost जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। 

हाल ही में Oppo के Reno 12 Pro 5G की देश में बिक्री शुरू हुई थी। नई Reno सीरीज में बेस मॉडल Reno 12 5G शामिल है। Reno 12 Pro 5G में AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) का सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 36,999 रुपये और 12 GB RAM + 512 GB का 40,999 रुपये का है। इसे Space Brown और Sunset Gold कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Mobile, Processor, Demand, Sensor, Market, Oppo, Battery, Specifications, Europe, Screen, Design, LED, China, USB, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button