R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Apple May Use Same OLED Screen in iPhone SE 4 Which was Given in iPhone 13

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone SE 4 के बारे में पिछले कुछ महीनों से ऑनलाइन लीक के जरिए जानकारी मिल रही है। हालांकि, कंपनी ने इस नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन को पेश करने की पुष्टि नहीं की है। यह दो वर्ष पहले लाए गए iPhone SE की जगह ले सकता है। इसमें डिजाइन, बैटरी और प्रोसेसर से जुड़े अपग्रेड हो सकते हैं। 

हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि iPhone SE 4 में iPhone 13 के समान OLED पैनल दिया जा सकता है। इससे कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट भी घट सकती है। The Elec की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की BOE Technology को iPhone SE 4 के लिए डिस्प्ले बनाने का ऑर्डर मिल सकता है। इसके अलावा LG Display से भी इसके लिए डिस्प्ले की सोर्सिंग की जा सकती है। आईफोन 13 में इस्तेमाल किए गए 6.1 सुपर XDR डिस्प्ले का iPhone SE 4 में भी इस्तेमाल हो सकता है। 

इससे पहले टिप्सटर Ice Universe ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशंस और प्राइसिंग को लीक किया था। यह स्मार्टफोन अगले वर्ष मार्च से मई के बीच लॉन्च हो सकता है। इसका प्राइस 499 डॉलर से 549 डॉलर के बीच होने की संभावना है। इसके पिछले वर्जन के 64 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस लगभग 429 डॉलर का था। iPhone SE 4 में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.06 इंच OLED डिस्प्ले 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। iPhone SE 4 में एपल का A18 चिपसेट 6 GB और 8 GB के RAM के साथ मिल सकता है। 

इस स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट हो सकता है। एपल की iPhone 16 सीरीज भी जल्द लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro मॉडल्स की तुलना में बेहतर वायर्ड और MagSafe वायरलेस चार्जिंग स्पीड हो सकती है। ITHome की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में 40 W वायर्ड चार्जिंग और MagSafe के इस्तेमाल से 20 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है। 

 

Related Articles

Back to top button