Vivo X200 specifications leaked with 50MP triple camera flat display know details
Vivo X200 फोन के कैमरा डिटेल्स लीक हो गए हैं। चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इस फोन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टिप्स्टर ने हालांकि सीधे तौर पर फोन का नाम नहीं लिया है। टिप्स्टर ने इसे छोटी स्क्रीन वाला इमेजिंग फ्लैगशिप कहा है। कयास है कि फोन Vivo X200 का वनिला मॉडल होगा। फोन में 50MP Sony सेंसर मेन कैमरा के रूप में मौजूद होगा। साथ में 3X मिडरेंज टेलीफोटो लेंस इसमें देखने को मिल सकता है। फोन के तीसरे लेंस के बारे में टिप्स्टर ने जानकारी नहीं दी है।
फोन में 1.5K डिस्प्ले पैनल भी बताया गया है। यह डिस्प्ले चीन के ही मेनुफैक्चरर की ओर से ही बनाया जाएगा। डिस्प्ले में पतले बेजल्स होंगे। स्क्रीन साइज और रिफ्रेश रेट की जानकारी यहां पर नहीं दी गई है। रोचक रूप से टिप्स्टर द्वारा लीक किए गए ये डिटेल्स पहले की अफवाहों से भी मेल खाते हैं। जिसमें कहा गया था कि फोन में छोटी, फ्लैट स्क्रीन देखने को मिल सकती है। जबकि प्रो मॉडल्स में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है।
Vivo X200 में Dimensity 9400 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसमें ARM के लेटेस्ट Cortex-X925 परफॉर्मेंस कोर देखने को मिल सकते हैं। फोन में बड़ी कैपिसिटी की हाई डेंसिटी सिलिकॉन बैटरी होने का संकेत भी टिप्स्टर ने दिया है।
Vivo X200 Pro में जबकि, 6.7 इंच का OLED पैनल देखने को मिल सकता है। यह कर्व्ड डिस्प्ले होगा जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। इस फोन में 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। Vivo X200 सीरीज के अक्टूबर तक लॉन्च होने की अफवाहें हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।