R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

India Smartphone Shipments Q2 2024 Counterpoint report xiaomi vivo samsung

Counterpoint New Report : काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्‍ट रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 की पहली तिमाही में बढ़ोतरी दर्ज करने के बाद भारत के स्मार्टफोन शिपमेंट में गिरावट आई है। 2024 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में देश के स्मार्टफोन शिपमेंट में साल-दर-साल (YoY) 2 फीसदी की कमी आई है। इस गिरावट की कई वजहें हैं, जिनमें हीटवेव और स्‍लो डिमांड को प्रमुख माना गया है। शिपमेंट्स के मामले शाओमी (Xiaomi) टॉप पर है। उसने वीवो (Vivo) को पीछे छोड़ दिया है। शाओमी के टॉप पर आने की वजह उसका पोर्टफोलियो बताया जा रहा है। कंपनी, एंट्री लेवल स्‍मार्टफोन्‍स से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक डिवाइसेज पेश कर रही है। 

2023 के दूसरे क्‍वॉर्टर से तुलना करें तो 2024 (अप्रैल-जून) में शाओमी की शिपमेंट 18.9 फीसदी रही, जो पिछले साल इस दौरान 15 फीसदी थी। दूसरे नंबर पर वीवो (Vivo) है। उसकी शिपमेंट 18.8 फीसदी रही, जो पिछले साल इस दौरान 17.4 फीसदी थी। तीसरे नंबर पर सैमसंग है। कंपनी की शिपमेंट 18.1 फीसदी है, जो पिछले साल इस दौरान 18.4 फीसदी थी। लिस्‍ट में चौथा और पांचवां नंबर रियलमी और ओपो का है। 20.5 फीसदी शिपमेंट्स अन्‍य (Others) के नाम रही, जिसमें बाकी ब्रैंड आते हैं। 
 

ब्रैंड वैल्‍यू में Samsung टॉप पर 

ब्रैंड वैल्‍यू की बात करें तो सैमसंग टॉप पोजिशन पर है। उसने 24.5 फीसदी मार्केट कब्‍जाया है। कंपनी के अल्‍ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट ने इस साल के क्‍वॉर्टर में ईयर-ऑन-ईयर 99 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। ब्रैंड वैल्‍यू के मामले में दूसरे नंबर पर वीवो और तीसरे नंबर पर ऐपल को जगह मिली है। चौथे नंबर पर शाओमी और पांचवें पर ओपो है। 

Latest and Breaking News on NDTV

 

कुल शिपमेंट में 77% फोन 5G

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 की दूसरी तिमाही में 5G स्मार्टफोन शिपमेंट कुल मार्केट शेयर का 77 फीसदी तक पहुंच गया। 5जी स्‍मार्टफोन्‍स की कीमतों में आई कमी इसकी प्रमुख वजह है, जिससे लोग 5जी डिवाइसेज खरीदने के लिए प्रेरित हुए हैं। 
 

Poco, Motorola को भी फायदा!  

2024 की दूसरी तिमाही के रिजल्‍ट बताते हैं कि मोटोरोला ने 88 फीसदी की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ देखी है। शाओमी के सब ब्रैंड पोको ने 10 से 15 हजार के सेगमेंट में 318 फीसदी की ईयर ऑन ईयर बढ़त दर्ज की है। रियलमी के लिए ज्‍यादा अच्‍छे रिजल्‍ट नहीं हैं। उसकी ईयर ऑन ईयर ग्रोथ 2 फीसदी है। 

स्‍मार्टफोन में लगे प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक सबसे आगे है। उसका मार्केट शेयर 54 फीसदी है। क्‍वॉलकॉम प्रीमियम सेगमेंट में आगे है।
 

Related Articles

Back to top button