THOMSON NEWS
विविध ख़बरें

चंद्रपुर फेरो अलॉय प्लांट में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, बाबा साहब के अनुयायियों के खिले चेहरे

  • पूर्णाकृति प्रतिमा का अनावरण समारोह हर्षोल्लास से संपन्न।

सूचनाजी न्यूज, चंद्रपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के चंद्रपुर फेरो अलॉय प्लांट में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब  भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों के लिए यादगार पल आया। प्रतिमा का अनावरण किया गया। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्नेहमंच प्रांगण, सेल सीएफपी, चंद्रपुर मे कार्यपालक निदेशक संजय गजभिए, चंद्रपुर सेल एससी-एसटी कर्मचारी वेलफेयर असोसिएशन के पदाधिकारियों ने अनावरण किया।

सेल सीएफपी ने भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेल सीएफपी के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार गजभिये और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद और मेकू के अध्यक्ष नरेश बाबू पुगलिया उपस्थित थे। जिला प्रशासन और सेल एससी/एसटी फेडरेशन के अधिकारी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के बाद प्रसिद्ध गायक आनंद शिंदे द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार रामटेके, उप विभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव, जयप्रकाश-संयुक्त महासचिव, सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन, चंद्रशेखर पोडे-महासचिव, महाराष्ट्र इलेक्ट्रोस्मेल्ट कामगार यूनियन मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन स्वेता लांडोळे एवं जितेंद्र माणिकपुरी ने किया।

मंच पर विराजमान मान्यवरों के समक्ष स्वागत भाषण बाबाराव मून-सचिव सेल एससी-एसटी कर्मचारी वेलफेयर असोसिएशन कार्याध्यक्ष  महाराष्ट्र इलेक्ट्रोस्मेल्ट कामगार यूनियन ने किया। इस कार्यक्रम की प्रस्तावना राजेश जनबंधू-अध्यक्ष, सेल एस. सी. एस. टी. कर्मचारी वेलफेयर असोसिएशन ने रखी।

इस कार्यक्रम में प्रनौती गजभिये, देबब्रत घोष, चीफ जनरल मॅनेजर ( मेंटेनेंस), बी. विश्वनाथन, चीफ जनरल मॅनेजर (प्रोजेक्ट) इंचार्ज (एचआर), राजेश गायकवाड चीफ जनरल मॅनेजर (संकार्य), संध्या चिवंडे, अधीक्षक अभियंता, महावितरण, कामगार नेते प्रा. रमेश्चंद्र दहिवडे, अविनाश ठावरी, पूर्व पार्षद, अशोक नागापुरे, अरिंदम डे, अध्यक्ष, ऑफिसर असोसिएशन, भिलाई से उमाकांत लाडे, प्रभाकर खोब्रागडे, उदयकुमार खरात, मूर्तिकार राजु प्रजापती, हैदराबाद, दिलीप वावरे, भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद रामटेके आदि उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीएम बाबाराव मून, राजेश जनबंधू, अर्पित बन्सल, अविनाश बोदेले, समीर उके, राजशेखर, प्रशांत उराडे, जाकिर हुसैन, दशोरे, तुषार भगत, विजय गाणार, वंदना देशमुख, उमेश उके, आशुतोष मेश्राम, सचिन बगड़े, महादेव पाटील, असुतोष मेश्राम, हर्षानंद लामसोगे, सचिन बागडे, हर्षल वैरागडे, विनोद बकाने आदि मौजूद रहे।

The post चंद्रपुर फेरो अलॉय प्लांट में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, बाबा साहब के अनुयायियों के खिले चेहरे appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button