R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

EPS 95 Pension: महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव से पहले पेंशन 7500 न होने पर लाखों पेंशनभोगी भाजपा के खिलाफ करेंगे मतदान

  • न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए को बढ़ाकर 7500 रुपए करने की मांग।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) केंद्र सरकार (Central Govt) के गले की फांस बन गई है। पेंशनभोगी 1000 रुपए न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) को 7500 रुपए करने की मांग कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई के आजाद मैदान में जुटे पेंशनभोगियों ने भाजपा की चिंताएं बढ़ा दी है। वोट बैंक के रूप में पेंशनभोगियों (Pensioners) ने अपनी आवाज उठाई और पीएम मोदी तक को चेतावनी दे डाली है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस पर ये है CITU और BMS का स्टैंड, पढ़िए डिटेल

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (EPS 95 National Struggle Committee) के बैनर तले मुंबई के आज़ाद मैदान में पेंशनर्स की ऐतिहासिक रैली हुई। महिलाओं की हिस्सेदारी भी थी। भीषण गर्मी में भी पेंशनभोगियों का जोश हाई रहा। महाराष्ट्र के अलग जिलों से पहुंचे करीब 20 हजार पेंशनर्स खुले आसमान के नीचे बैठे थे।

EPS 95 Pension: Lakhs of pensioners will vote against BJP if pension is not Rs 7500 before Maharashtra, Haryana elections

ये खबर भी पढ़ें: श्रम मंत्रालय से बड़ी खबर: रोजगार और श्रम सुधारों पर मंत्री शोभा करंदलाजे का मंत्र

कमांडर अशोक राउत के अलावा एजाजुर्रहमान, वीरेंद्र सिंह ने एनएसी की कार्य योजना और संगठन के दिशा निर्देशों पर कूदने के लिए तैयार रहने का दम भरा। अभी नहीं तो, कभी नहीं का नारा गूंजा। आजाद मैदान में ये सबने तय किया कि अगर हरियाणा और महाराष्ट्र के विधान सभा चुनाव से पहले हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी मतदान करेंगे। और इस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे। अगर एनएसी मतदान के खिलाफ जाता है… तो भाजपा के लिए कड़ी चुनौती होगी।

ये खबर भी पढ़ें: एक साल में 131 अधिकारी रिटायर, इस माह 9 अफसरों को BSP OA दे रहा विदाई

The post EPS 95 Pension: महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव से पहले पेंशन 7500 न होने पर लाखों पेंशनभोगी भाजपा के खिलाफ करेंगे मतदान appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button