HMD Skyline expected with 108MP camera spotted retailer website in pink color specifications more
HMD Skyline कंपनी का अपकमिंग फोन है। इस फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब डिवाइस को बेल्जियन रिटेलर लिस्टिंग में देखा गया है। यह Nokia Lumia से मिलता दिखता है। फोन में बॉक्सी डिजाइन है और बेजल्स भी नोटिस किए जा सकते हैं। इसके किनारे शार्प हैं। रियर पैनल में कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंगुलर है जिसमें तीन कैमरा मौजूद हैं। फोन पिंक कलर में नजर आया है।
टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने इस फोन का ब्लैक वेरिएंट भी शेयर किया है। जिससे पता चलता है कि फोन कम से कम दो कलर ऑप्शंस में तो आएगा ही जिसमें पिंक और ब्लैक शामिल होंगे। HMD Skyline के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इससे पहले आए लीक्स के मुताबिक, फोन में FHD+ रिजाल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो कि एक OLED पैनल होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC से लैस हो सकता है।
Exclusive: HMD Skyline renders, inspired by Nokia Lumia 920.
Initially, I thought HMD had made a mistake in designing the renders, but it actually looks like this in real life. This front design looks unconventional to me compared to other phones. What are your thoughts? pic.twitter.com/Du6QClPkjk
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) July 13, 2024
इसमें रियर में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ में एक अल्ट्रावाइड सेंसर, और एक डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,900mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। यह IP67 रेटिंग के साथ आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।