R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Motorola ThinkPhone 25 price 450 pound sterling with 8GB ram 50MP camera 68W charging launched features

Motorola ने मार्केट में अपना नया बिजनेस फोन ThinkPhone 25 पेश किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, फोन में कंपनी ने प्रोडक्टिविटी फीचर्स पर फोकस किया है। फोन में 6.36 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है, HDR10+ का सपोर्ट है और 3,000 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 7i की सेफ्टी है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 SoC है जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। यह फोन MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड बॉडी के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में। 
 

Motorola ThinkPhone 25 price

Motorola ThinkPhone 25 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे फिलहाल UK की मार्केट में पेश किया है। फोन का प्राइस £450 (लगभग 50 हजार रुपये) है। सेल नवंबर से शुरू होने की बात कही गई है। यह कार्बन ब्लैक कलर में आता है। 
 

Motorola ThinkPhone 25 specifications

Motorola ThinkPhone 25 फोन में 6.36 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें Super HD रिजॉल्यूशन है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है, HDR10+ का सपोर्ट है और 3,000 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 7i की सेफ्टी है। फोन को बिजनेस डिवाइस के तौर पर स्थापित करने के लिहाज से कंपनी ने इसमें टेक्स्चर्ड रियर पैनल डिजाइन दिया है। 

साथ ही इसमें कंपनी ThinkShield Security दे रही है, तीन साल की वारंटी फोन के साथ दी जा रही है। इसके अलावा Moto AI, 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट भी शामिल हैं। यह फोन MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड बॉडी के साथ आता है। यूजर्स इस फोन को अपने PC के साथ भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। 

कैमरा की बात करें तो इस फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट साइड में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

फोन में MediaTek Dimensity 7300 SoC है जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 OS के साथ आता है। फोन में 4,310mAh की बैटरी है जिसके साथ में 68W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा Bluetooth 5.3, NFC, Dolby Atmos, WiFi 6E, IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स भी इसमें मिल जाते हैं। 
 

Related Articles

Back to top button