नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, मां काली अन्नदान भंडारा समिति द्वारा 9 वर्षों से नि:शुल्क यात्रा का आयोजन
रायपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रद्धालुओं के दल को मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास से आयोजित हुआ, जहां से श्रद्धालु भक्ति और उत्साह के साथ मां बम्लेश्वरी धाम के लिए निकले। मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इस यात्रा की सफलता की कामना की। भक्तगण जयकारों और भजन-कीर्तन के साथ बसों में सवार होकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए रवाना हुए।
निःशुल्क यात्रा का आयोजन
यह यात्रा विशेष रूप से मां काली अन्नदान भंडारा समिति द्वारा आयोजित की जा रही है, जो पिछले 9 वर्षों से नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क यात्रा का प्रबंध कर रही है। इस वर्ष भी समिति ने 5 दिनों तक लगातार रोजाना चार बसों की व्यवस्था की है, जिनके माध्यम से भक्तों को मां बम्लेश्वरी धाम के दर्शन कराए जाएंगे।
समिति के अध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल
इस मौके पर मां काली अन्नदान भंडारा समिति के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज और प्रमुख सदस्य संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस यात्रा के आयोजन और समर्पण की भावना के पीछे समिति के उद्देश्यों की सराहना की और बताया कि कैसे समिति हर साल सैकड़ों श्रद्धालुओं को नवरात्रि के दौरान नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करती है।
यह यात्रा धार्मिक आस्था और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में शुरू हुई और नवरात्रि के पहले दिन का यह विशेष आयोजन छत्तीसगढ़ की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बना।