HMD View phone with 8GB ram OLED display leaked ahead launch specifications more
HMD View कंपनी का एक और अपकमिंग स्मार्टफोन हो सकता है जो लॉन्च से पहले लीक हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिप्स्टर @smashx_60 ने इस फोन के बारे में खुलासा किया है। टिप्स्टर के अनुसार, फोन में मेटल फ्रेम देखने को मिल सकता है जो कि हल्के राउंड डिजाइन में आ सकता है। इस फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। फोन रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है। रियर में दो कैमरा इसमें देखने को मिल सकते हैं, और साथ में LED फ्लैश भी दिया जा सकता है।
HMD View को कंपनी तीन कलर वेरिएंट्स में उतार सकती है जिनमें Meteor Black, Ice, और Velvet कलर वेरिएंट्स पेश किए जा सकते हैं। फोन को Nokia X30 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग स्मार्टफोन OLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है। इसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है जिसके साथ में एक और सपोर्टिव लेंस दिया जा सकता है। फोन में 4700mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
प्रोसेसिंग के लिए HMD View में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह 6nm ARM प्रोसेसर है। इसमें दो हाई परफॉर्मेंस ARM Cortex-A78 कोर हैं जो 2.3GHz पर क्लॉक किए गए हैं। साथ में 6 Cortex-A55 कोर हैं जो 2.0GHz पर क्लॉक किए गए हैं। फोन में 8 जीबी रैम देखने को मिल सकती है। एचएमडी ग्लोबल की ओर से इस फोन को लेकर अभी अधिकारिक रूप से कोई घोषणा सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द ही कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में कोई घोषणा जरूर कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।