R.O. No. : 13028/ 96
Business-व्यवसाय

Motorola Razr 50 Ultra Price in india Rs 99999 launched sale offers discounts

Motorola Razr 50 Ultra स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च क‍र दिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्‍ट क्‍लैमशेल स्‍टाइल फोल्‍डेबल फोन है। फोन का कवर डिस्‍प्‍ले 4 इंच का है। नया मोटो फोन क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से पैक है। इसे आईपीएक्‍स8 रेटिंग मिली है, जो फोन को पानी से होने वाले नुकसान से बचाती है। फोन में 4 हजार एमएएच की बैटरी और वायर्ड व वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Motorola Razr 50 Ultra को पिछले महीने के आखिर में चीन समेत चुनिंदा ग्‍लोबल मार्केट्स में पेश किया गया था। 
 

Motorola Razr 50 Ultra price in India, availability

Motorola Razr 50 Ultra की कीमत भारत में 12GB RAM + 512GB मॉडल के लिए 99 हजार 999 रुपये है। यह मिडनाइट ब्‍लू, स्प्रिंग ग्रीन और पीच फज कलर ऑप्‍शंस में आता है। फोन की सेल एमेजॉन प्राइम डे 2024 (Amazon Prime Day 2024) में होगी, जोकि 20 से 21 जुलाई के बीच आयोजित होगा। फोन को मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट के अलावा रिटेल स्‍टोर्स से भी लिया जा सकेगा। 

अर्ली बर्ड डिस्‍काउंट के तहत कंपनी 5 हजार रुपये की छूट पेश कर रही है। इससे फोन के दाम 94999 रुपये हो जाते हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्‍तेमाल करने पर 5 हजार का इंस्‍टेंट बैंक डिस्‍काउंट और लिया जा सकता है। नो-कॉस्‍ट ईएमआई का भी विकल्‍प है।
 

Motorola Razr 50 Ultra specifications

इसमें 6.9 इंच का FHD+ pOLED LTPO इंटरनल डिस्‍प्‍ले है। डिस्‍प्‍ले रेजॉलूशन 2640×1080 पिक्‍सल्‍स और रिफ्रेश रेट 1-165Hz के बीच है। डॉल्‍बी विजन के अलावा 3 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस इसकी खूबियां हैं। फोन का एक्‍सटरनल डिस्‍प्‍ले 4 इंच है और गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन लिए हुए है। 

razr 50 ultra में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर की ताकत है। उसके साथ एड्रिनो 735 GPU और 12 जीबी तक रैम है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। डुअल सिम की सुविधा है, जिसमें एक स्‍लॉट ई-सिम के लिए है। 

फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा ओआईएस के साथ है। उसे सपोर्ट करता है 50 एमपी का 2एक्‍स टेलिफोटो कैमरा। फ्रंट में 32 एमपी का सेंसर दिया गया है। यह 5जी डिवाइस 4 हजार एमएएच बैटरी को पैक करती है जो 44 वॉट की टर्बो फास्‍ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलैस चार्जिंग से फुल हो जाती है। फोन का वजन 189 ग्राम है। 
 

Related Articles

Back to top button