R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Moto G85 Launch date in India 10th july curved display 5000mah battery 50mp camera

Moto G85 Launch date in India : साल 2024 में मोटोरोला ने कई नए स्‍मार्टफोन्‍स को लॉन्‍च करने का लक्ष्‍य रखा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक नया मिड-रेंज मोटो स्‍मार्टफोन कंपनी की G सीरीज में आ रहा है। इसका नाम होगा Moto G85. इसे 10 जुलाई को लॉन्‍च किया जाएगा। यह फोन पिछले हफ्ते यूरोप में भी दस्‍तक दे चुका है। कंपनी ने इंडिया वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर Moto G85 का टीजर शेयर किया है। इससे कंपनी के कई नए फीचर्स की जानकारी भी मिलती है। 

ऐसा लगता है कि Moto G85, यूरोप में लॉन्‍च हुई डिवाइस के जैसा ही होगा। फोन में 6.67 इंच का कर्व्‍ड pOLED डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा, जोकि FHD+ रेजॉलूशन और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। इसकी पीक ब्राइटनैस 1600 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्त्‍ज है।  

Moto G85 के बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जोकि सोनी LYT-600 सेंसर है। उसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का शूटर होगा। 

Moto G85 में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 SoC होगा, जिसके साथ 8GB या 12GB रैम दी जा सकती है। इंटरनल स्‍टोरेज 128GB या 256GB हो सकता है। मोटोरोला दो साल तक Android अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा कर रही। फोन आउट ऑफ द बॉक्‍स एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा। 

Moto G85 के बैक में वीगन लेदर फिनिश दी गई है। फोन की बॉडी को IP52 रेटिंग मिली है। यानी यह पानी और धूल से होने वाले नुकसान से कुछ हद तक बचा रह सकता है। नए मोटो फोन को कोबाल्ट ब्लू, अर्बन ग्रे और ऑलिव ग्रीन कलर्स में लाया जाएगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

10 जुलाई को भारत में लॉन्‍च होने जा रहे Moto G85 को Flipkart और Motorola India की वेबसाइट से लिया जा सकेगा। यह ऑफलाइन भी बेचा जाएगा। 
 

Related Articles

Back to top button