Vivo Y03t budget smartphone tipped launch soon as appears on SDPPI and SIRIM certifications know details
Vivo Y03 सीरीज में कंपनी बेस मॉडल Vivo Y03 को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इस सीरीज में Vivo Y03s भी लॉन्च होने की कतार में है। अब सीरीज में होने वाले संभावित लेटेस्ट एडिशन Vivo Y03t को सर्टिफिकेशन साइट SDPPI और SIRIM पर देखा गया (via) है। SDPPI सर्टिफिकेशन अथॉरिटी पर फोन मॉडल नम्बर V2344 लिस्टेड दिखा है। जबकि इसका सर्टिफिकेशन नम्बर 1005-36/SDPPI/2024 मेंशन किया गया है।
Vivo Y03t के SIRIM सर्टिफिकेशन की बात करें तो यह RGQL/14H/0624/S(24-2650) कोड के साथ लिस्टेड है। दोनों में से किसी भी अप्रूवल प्लेटफॉर्म पर फोन का कोई भी मेन स्पेसिफिकेशन नहीं बताया गया है। हालांकि इतना संकेत जरूर मिलता है कि फोन अब बहुत जल्द मार्केट में दिखाई दे सकता है। IMEI डेटाबेस में फोन मॉडल नम्बर V2409 के साथ पहले ही स्पॉट किया जा चुका है। फोन इस सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन Vivo Y03 जैसे ही स्पेसिफिकेशंस कैरी कर सकता है।
Vivo Y03 में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले एचडी प्लस रिजॉल्यूशन से लैस है। इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट है। यह 4GB LPDDR4x RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है। जिसके साथ में 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन FunTouch OS 14 की स्किन पर रन करता है जो कि Android 14 आधारित है। .
कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो रियर में यह 13 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ आता है। साथ में QVGA लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन 5 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS सपोर्ट है। फोन को कंपनी ने IP54 रेटिंग दी है जो इसे धूल और पानी के छीटों में खराब होने से बचाती है।