R.O. No. :
विविध ख़बरें

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह: शेर की दहाड़ के बीच बीएसपी के मैत्रीबाग में रंगों से खेलते रहे बच्चे, दिए संदेश

  • मैत्री बाग में विभिन्न गतिविधियों के साथ “वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह” का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के उद्यानिकी विभाग (Horticulture Department) द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी “वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के साथ मैत्री बाग प्रांगण के मोमबत्ती गार्डन में वन्य प्राणी से संबधित चित्रकला, भाषण आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : मंदिरों में सफाई अभियान चलाएगा अल्पसंख्यक मोर्चा, दुर्ग आए राष्ट्रीय पदाधिकारी ने दी जानकारी

इस उक्त प्रतियोगिता का समापन एवं प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण, रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य 06 अक्टूबर 2024 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के द्वारा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस: BAKS बोकारो 19 अक्टूबर को BSL में करेगी हड़ताल

कार्यक्रम के शुरुवाती कड़ी मे 01 अक्टूबर को महिला कॉलेज, उतई के विद्यार्थियों को मैत्री बाग चिड़ियाघर का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्हें वन्य प्राणियों से सम्बंधित शैक्षणिक जानकारी दी गई एवं उनके संरक्षण के संदर्भ मे विस्तारपूर्वक बताया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BIG NEWS: DPS Bhilai में बच्ची से गंदी हरकत का केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, मैनेजमेंट पुलिस, SP लपेटे में

आयोजित सप्ताह के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा आम जनों में वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु अधिकाधिक जागरूकता लाने हेतु बीएसपी एवं नॉन बीएसपी स्कूली बच्चों के मध्य चित्रकला एवं भाषण का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव से पहले पेंशन 7500 न होने पर लाखों पेंशनभोगी भाजपा के खिलाफ करेंगे मतदान

जिसके तहत मैत्री बाग के मोमबत्ती गार्डन में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता 02 अक्टूबर 2024 को प्रातः काल 10:00 से 12:00 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें उत्साह दिखाते हुए 2000 से भी अधिक बच्चों ने प्रतिभागी के रूप में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बायोमेट्रिक पर ALC Labour Court से बड़ी खबर, स्टैंडिंग ऑर्डर ने फंसाया पेंच

इस प्रतियोगिता हेतु विभाग द्वारा बच्चों को ड्राइंग शीट उपलब्ध कराई गई। चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान महाप्रबंधक (टीएसडी) विष्णु पाठक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। बीएसपी एवं नॉन बीएसपी स्कूली बच्चों की प्रतियोगितायें अलग-अलग हुई एवं दोनों प्रतियोगिताओं हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 100 प्रतिभागी बच्चों को निःशुल्क बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खादी कपड़ा खरीदने पर 25% की बंपर छूट

इसके अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत “वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण के संरक्षण में हमारी भागीदारी” विषय पर भी बीएसपी एवं नॉन बीएसपी स्कूली बच्चों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन उद्यानिकी विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: पुलिस की वर्दी पहनने का ख्वाब अब होगा पूरा, उम्र में 5 साल की छूट

सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 07 में 03 अक्टूबर 2024 को प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों के मध्य आयोजित की गई। 04 अक्टूबर 2024 को हायर सेकंडरी स्तर के बच्चों के मध्य भाषण प्रतियोगिता रखी गई है। जिसका समय दोपहर 12:00 से 05:00 बजे तक होगा और प्रतियोगिता का अधिकतम समय 03 मिनट होगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, जल संकट होगा दूर

इसमें चयनित प्रतिभागियों को मैत्री बाग में समापन अवसर में अपनी प्रस्तुति देनी होगी जिसका निर्धारित समय 03 मिनट होगा। इच्छुक प्रतिभागी बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता के आयोजन समय के पूर्व प्रात:कालीन समय मे अपना रजिस्ट्रेशन सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 07 में कराया जा सकता है। विदित हो कि इसमें प्रवेश नि:शुल्क होगा, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया जा सकेगा तथा भाषण की भाषा सामान्य होगी। प्रत्येक शाला से भाषण प्रतियोगिता में केवल 05 प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें: BSP News: स्वच्छता का मंत्र, सफाई मित्रों का सम्मान, भिलाई टाउनशिप में ईडी संग अफसरों-कर्मियों ने उठाया झाड़ू

उद्यानिकी विभाग के महाप्रबंधक डॉ नवीन कुमार जैन ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण 06 अक्टूबर 2024 मैत्री बाग के मोमबत्ती गार्डन में संध्याकाल 04 बजे से 06 बजे तक किया जायेगा। विजेताओं को वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर, मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक डॉ के मोचियो एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रमों के बीच पुरस्कृत किया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का विशेष अभियान, लंबित मामलों पर फोकस

The post वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह: शेर की दहाड़ के बीच बीएसपी के मैत्रीबाग में रंगों से खेलते रहे बच्चे, दिए संदेश appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button