R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

HMD Fusion with 5000mah battery Snapdragon 778G SoC specifications leaked ahead launch

HMD Global आने वाले दिनों में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें एक और नाम अब सामने आ रहा है जो कि HMD Fusion फोन का है। यह स्मार्टफोन एक बार फिर से चर्चा में है क्योंकि इसके स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गए हैं। फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस हो सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट मिल सकता है। आइए जानते हैं सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 

HMD Fusion कंपनी का अपकमिंग मिडरेंज स्मार्टफोन होगा जिसके स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। स्क्रीन एक 1080p IPS पैनल होगा। यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस हो सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट मिल सकता है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। HMD Fusion फोन में कैमरा एक खास फीचर हो सकता है।

फोन का रियर मेन कैमरा 108MP लेंस के साथ आ सकता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस आ सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस में 4800mAh बैटरी मिल सकती है जिसके साथ में 30 वाट फास्ट चार्जिंग फीचर भी होगा। 

इसके अलावा इस फोन में WiFi 6E की कनेक्टविटी मिल सकती है। साथ ही 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिल सकता है। डिवाइस के डाइमेंशन की बात करें तो इसका आकार 164mm x 76mm x 8.6 mm का हो सकता है। फोन का वजन 200 ग्राम हो सकता है। हालांकि फोन को लेकर आया यह लीक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं देता है। वहीं, प्राइसिंग से संबंधित भी कोई संकेत यहां नहीं दिया गया है। लेकिन जल्द ही कंपनी इससे पर्दा उठा सकती है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button