R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Realme V60 and V60s with 32MP camera 5000mah battery surfaces TENAA listing more details

Realme के दो नए फोन मार्केट में आ सकते हैं। कंपनी नए V सीरीज के स्मार्टफोन जल्द ही चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर सकती है। ये फोन Realme V60 और V60s हो सकते हैं। दोनों ही फोन चीन की सर्टीफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट हुए हैं। यहां पर इनके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है। फोन में 6.67 इंच LCD डिस्प्ले होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की हो सकती है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स में IP64 रेटिंग भी देखने को मिलेगी।

Realme V60, V60s कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन हो सकते हैं जो TENAA लिस्टिंग में स्पॉट किए गए हैं। दोनों ही फोन देखने में एक जैसे लगते हैं। इनमें फीचर्स भी लगभग समान ही होंगे, लेकिन कुछ जगह अंतर देखने को मिल सकता है। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.67 इंच LCD डिस्प्ले होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन में 720×1604 पिक्सल का स्टैंडर्ड रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। डिवाइसेज में MediaTek Dimensity 6300 SoC चिपसेट दिया जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा रियर में मौजूद होगा। यहां पर सिंगल कैमरा ही दिया गया है। फ्रंट में फोन 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। फोन में 10W चार्जर दिया जा सकता है। जबकि बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की हो सकती है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स में IP64 रेटिंग भी देखने को मिलेगी। इस रेटिंग के साथ फोन डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट हो जाता है। 

कंफिग्रेशन की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स में 4 जीबी रैम से लेकर 12 जीबी रैम तक के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। वहीं, स्टोरेज के लिए 64 जीबी से लेकर 512 जीबी तक की कैपिसिटी देखने को मिल सकती है। डिवाइस के डाइमेंशन 165.6 x 76.1 x 7.94 mm हो सकते हैं। वजन 192 ग्राम हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने V सीरीज में Realme V50s को लॉन्च किया था। यह फोन एक बजट फोन है जो सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया था। संभावना है कि कंपनी अपकमिंग V60 सीरीज के स्मार्टफोन भी एक्सक्लूसिव तौर पर चीन के लिए लॉन्च कर सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button