R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

आज भी राष्ट्र तथा समाज गांधीजी के मानवीय आदर्शों व उपदेशों को स्मरण करता है-बी.के.वर्मा

भिलाई- सियान सदन समिति न्यु आदर्श नगर दुर्ग द्वारा चन्द्राकर भवन पोटिया कला में वृद्धजन दिवस एवं गांधी जयंती 02 अक्टूबर को सोल्लास मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.के.वर्मा अध्यक्ष भारतीय पेंशनर्स संघ दुर्ग थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बलदाऊ राम साहू सियान सदन समिति के अध्यक्ष ने की। जिनका कि स्वागत एवं सम्मान शाल श्रीफल भेंट कर किया गया। अतिथितिओं ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

समिति के अध्यक्ष बलदाऊ राम साहू ने समिति के कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी तथा भविष्य की कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।मुख्य अतिथि बी के वर्मा ने गांधी जी के दर्शन तथा उनके महत्वपूर्ण कार्यों की व्याख्या की और उन्हें स्वतंत्रता का प्रमुख प्रेरणा स्तंभ निरूपित किया।आज भी राष्ट्र तथा समाज उनके मानवीय आदर्शों व उपदेशों को स्मरण करता है। वे सदा सदैव हमारे मन-मस्तिष्क को सत्य अहिंसा पर अडिग रहने हेतु मार्गदर्शित करते रहेंगे! वरिष्ठ वक्ताओं में डां कोमल सार्रा ने अपने विचार व्यक्त किए। द्वारका प्रसाद साहू, राजेश्वर निषाद ने गीत – भजन प्रस्तुती द्वारा अपनी स्वरांजली प्रस्तुत की।वृद्धजन दिवस के अवसर पर बंशीलाल मंडावी, ठाकुर प्रसाद साहू एवं मिश्रीलाल साहु का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संचालन राजेश यादव ने किया तथा कार्यक्रम के समापन पर बी. पी.सुनगरया ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

The post आज भी राष्ट्र तथा समाज गांधीजी के मानवीय आदर्शों व उपदेशों को स्मरण करता है-बी.के.वर्मा appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button