Infinix Note 40 5G Special launch price Leak Know Specifications
Infinix Note 40 5G Price
कंपनी ने हाल ही में कंफर्म किया है कि Infinix Note 40 भारत में 21 जून 2024 को लॉन्च होगा। अब 91मोबाइल्स के साथ लॉन्च ऑफर कीमत का पता चला है। कथित तौर पर Infinix Note 40 ऑफर के साथ 15,999 रुपये में लॉन्च होगा। सूत्रों ने बताया कि आधिकारिक कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होगी। इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि यह इसकी स्पेशल लॉन्च कीमत से करीब 1,500 रुपये या 2 हजार रुपये ज्यादा होगी। इसका मतलब है कि भारतीय मार्केट में Infinix Note 40 की कीमत लगभग 17,999 रुपये हो सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्राहक स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकेंगे, जिसके लिए लगभग 1,333 रुपये प्रति माह भुगतान होगा। आपको बता दें कि Infinix Note 40 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले सबसे किफायती स्मार्टफोन में से एक हो सकता है। यह स्मार्टफोन Note 40 Pro और Note 40 Pro+ के समान मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Infinix Note 40 5G Expected Specifications
Infinix Note 40 5G में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो कि 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। यह मॉडल एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड XOS 14 कस्टम स्किन पर काम करेगा।