Infinix to Launch Note 40 5G in India Next Week, Triple Rear Camera Unit, Redmi, Oppo, Xiaomi
Infinix ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि Note 40 5G को 21 जून को देश में लॉन्च किया जाएगा। इसमें कुछ उठे हुए रेक्टैंगुलर मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसका डिस्प्ले बहुत स्लिम बेजेल्स के साध दिख रहा है और इसमें फ्रंट कैमरा के लिए सेंटर में अलाइंड होल-पंच कटआउट है। इसे देश में Titan Gold और Obsidian Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल HD+ AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। Note 40 5G की 5,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15 W वायरलेस MagCharge सपोर्ट के साथ है। इसमें JBL के साथ पार्टनरशिप में डिवेलप किया गया साउंड सिस्टम होगा। यह साउंड सिस्टम Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G में भी दिया गया है। यह इमर्सिव ऑडियो और 360 डिग्री सिमेट्रिकल साउंड की पेशकश करता है।
Note 40 5G के फिलिपींस में लॉन्च किए गए वेरिएंट में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7020 SoC 8 GB के LPDDR4X RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14 पर चलता है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस महीने की शुरुआत में Infinix ने Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Infinix Note 40, Note 40 5G, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G के रेसिंग एडिशन वर्जन शामिल हैं। Infinix ने रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन्स को BMW Group Designworks के साथ मिलकर बनाया है। इसके डिजाइन में बदलाव किया गया है और इसके स्पेसिफिकेशंस इस सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन के समान हैं। Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन का शुरुआती प्राइस 209 डॉलर और Note 40 5G का 309 डॉलर का है।