action against Flipkart AliExpress TeeShopper Etsy for selling Tshirts with Lawrence Bishnois prints

महाराष्ट्र के साइबर डिपार्टमेंट ने इस मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए फ्लिपकार्ट, अलीएक्सप्रेस, टीशॉपर और एट्सी जैसे सेलर्स और प्लेटफार्मों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 192, 196, 353, 3 और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि अगर कोई भी प्रोडक्ट सामाजिक अपराध को आकर्षण के रूप में समाज में प्रस्तुत करने की कोशिश करेगा, तो इससे सामाजिक मूल्यों का नुकसान होगा, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसी को देखते हुए उन सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ शिकंजा कसा गया है, जो ऐसे उत्पादों को बढ़ावा दे रहे हैं।
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई कई साल से सलाखों के पीछे है। उसने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारना अपने जीवन का लक्ष्य बताया था। उससे जब पूछा गया था कि तुम्हारे जीवन का लक्ष्य किया है, तो उसने बिना किसी लाग-लपेट के कहा था कि “मेरे जीवन का लक्ष्य सिर्फ सलमान खान को मारना” है।
बीते दिनों सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी। फायरिंग करने वाले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के ही बताए गए थे। पुलिस ने फायरिंग में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी।



