वैशाली नगर विधानसभा की 16 शासकीय स्कूलों में इनस्टॉल हुयी सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीने
भिलाई नगर- शारदीय नवरात्रि पर वैशाली नगर विधानसभा के लिए विधायक रिकेश सेन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की गई एक और घोषणा आज पूरी हुई है। आपको बता दें कि वैशाली नगर विधानसभा की सभी 16 शासकीय स्कूल जहां छात्राएं अध्ययनरत हैं वहां नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन प्रदान की जा रही है ताकि मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक सुविधाजनक पहुँच प्रदान कर युवा महिलाओं को सशक्त बनाने, कलंक को तोड़ने और लैंगिक समानता को बढ़ावा मिले।
बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन, उच्च आत्म-सम्मान और व्यक्तिगत विकास के अवसरों में होगी वृद्धि
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मासिक धर्म से जुड़ी चुनौतियाँ स्कूलों में युवा लड़कियों के बीच अनुपस्थिति और स्कूल छोड़ने की दर के प्रमुख कारणों में से एक है। स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने से मासिक धर्म वाली छात्राओं की मुख्य चिंताओं को दूर करके अनुपस्थिति और स्कूल छोड़ने की दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है।वहीं छात्राओं के बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन, उच्च आत्म-सम्मान और व्यक्तिगत विकास के अवसरों में वृद्धि होगी।
अभी 16 शासकीय स्कूलों में लगाई जा रही मशीन, जरूरत अनुरूप और भी मशीनें लगाई जाएंगी
रिकेश सेन ने बताया कि महिला दिवस के दिन सबसे बड़ी घोषणा वैशाली नगर विधानसभा की हमारी बहनों और बच्चियों के लिए मैंने की थी। सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन की पहल के लिए रोटरी क्लब आफ भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल से एक मुलाकात के दौरान चर्चा हुई और उनकी टीम ने मशीनों की जिम्मेदारी लेते हुए आज 16 मशीनें उपलब्ध करवाई हैं जिन्हें वैशाली नगर विधानसभा की शासकीय स्कूलों में नवरात्रि के अवसर पर जब हम सभी माता और कन्याओं की पूजा करते हैं, इंस्टाल किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर और भी मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी, ऐसा संकल्प रोटरी क्लब आफ भिलाई ग्रेटर द्वारा दोहराया गया है। छत्तीसगढ़ में वैशाली नगर पहली विधानसभा होगी जहां शासकीय स्कूलों में सेनेटरी पैड के लिए मशीन उपलब्ध होगी। मशीन निरंतर सेवाएं देंगी, मशीन में नेपकिन रिफिलिंग की जवाबदारी रोटरी क्लब आफ भिलाई पिनाकल ने ली है।
इजी इंस्टालेशन, लॉक सिस्टम, हाईजीन और रिफिलिंग टेक्निक से लेस हैं सभी वेंडिंग मशीनें – अग्रवाल
सभी 16 सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन को विधायक रिकेश सेन को प्रदान करते हुए रोटरी क्लब आफ भिलाई ग्रेटर के प्रेसीडेंट संदीप अग्रवाल और सेक्रेटरी अनंत अग्रवाल ने बताया कि इन वेंडिंग मशीनों में हाइजीनिक पैड रखने का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि इसमें धूल नमी नहीं पकड़ती, जिससे पैड लंबे समय तक सुरक्षित रहता है, स्कूल में इसके इंस्टॉलेशन होने के बाद बड़े ही सिंपल तरीके से जैसे भी जरूरत हुई टीचर निकालकर पैड दे सकती हैं। मशीन में लॉक की भी सुविधा है, इसकी सेफ्टी के आलावा समय समय पर पिनाकल सदस्यगण इसे रिफिल करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक रिकेश सेन की यह बहुत अच्छी पहल है, वो भिलाई की सभी स्कूल और कॉलेज में यह मशीन लगवाना चाहते हैं ताकि हमारी बहनें हमारी बेटियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, रोटरी क्लब आफ भिलाई ग्रेटर टीम का ऐसा प्रयास होगा कि विधायकजी की इस बेहतर पहल और इच्छा के अनुरूप धीरे धीरे यह मशीनें सभी स्कूल और कॉलेज तक हम पहुंचा सकें, फिलहाल आज 16 शासकीय स्कूलों तक सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन इंस्टालेशन के लिए भेजी जा रही हैं।
The post वैशाली नगर विधानसभा की 16 शासकीय स्कूलों में इनस्टॉल हुयी सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीने appeared first on Pramodan News.