Samsung Galaxy A16 5G Launched 50 mp camera amoled display 6 years android updates

Samsung Galaxy A16 5G Price
Samsung Galaxy A16 5G के प्राइस अभी नहीं बताए गए हैं, पर गिजमोचाइना ने लिखा है कि इससे पहले कंपनी जिस मॉडल को लाई थी, वह 199 डॉलर (लगभग 16,712 रुपये) से शुरू होता था, जिससे A16 5G के भी इसी कीमत में लॉन्च होने का अनुमान लगाया गया है।
Samsung Galaxy A16 5G Specifications, features
Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 2,340 x 1,080 पिक्सल्स के साथ Full HD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्त्ज है।
हालांकि इसका यू शेप्ड नॉच कुछ लोगों को अखर सकता है। फोन के बेजल भी काफी मोटे दिखाई पड़ते हैं। सैमसंग ने इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगाया है। उसके साथ 5 एमपी का अल्ट्रवाइड लेंस और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया है।
फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें प्रोसेसर कौन सा लगा है, यह खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन वह एक्सिनॉस 1330 हो सकता है।
Samsung Galaxy A16 5G में 4जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर डेढ़ जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फोन में 5 हजार एमएएच बैटरी है। आईपी 54 रेटिंग इस फोन को मिली है, जिसका मतलब है कि फोन धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचा रह सकता है। फोन को 3 कलर ऑप्शंस- नीले, काले और ग्रे में लाया गया है।
भारत में इसकी उपलब्धता पर अभी जानकारी नहीं है।



