कुम्हारी को मिली शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की सौगात, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का हुआ वर्चुअल उद्घाटन
सांसद श्री राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से रहे उपस्थित, स्कूल के आरंभ होने पर कुम्हारी नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
दुर्ग। कुम्हारी शहर में अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का सपना सच हो गया है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण आज सांसद श्री राहुल गांधी के हाथों हुआ। वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के मौके पर रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अन्य मंत्रीगण भी मौजूद थे। स्कूल में भी गणमान्य अतिथि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। इस स्कूल के माध्यम से कक्षा पहली से 11वीं तक के छात्रों को इंग्लिश मीडियम में हाईटेक एजुकेशन का लाभ मिल पाएगा। अभी इस स्कूल में 670 छात्र छात्राओं का एडमिशन हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार स्कूल में अति उत्तम आधारिक संरचना एवं टीचर्स स्टाफ रखे गए हैं। मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप अत्याधुनिक साइंस लैब लाइब्रेरी एवं स्पोर्ट्स फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई है स्कूल में हर बारीकी पर करीने से कार्य किया गया है चाहे एजुकेशन का मामला हो या अत्याधुनिक अधोसंरचना की सुविधाओं का विषय हो स्कूल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि यहां छात्र छात्राओं को इंग्लिश मीडियम के सर्वोत्तम स्कूलों की तरह शैक्षणिक सुविधा मिल सके। इस मौके पर सांसद श्री राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इंग्लिश मीडियम स्कूल के आरंभ होने पर खुशी जताई। वर्चुअल कार्यक्रम में कुम्हारी से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण जुड़े रहे। कार्यक्रम में इन सभी ने श्री राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। इसके पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप यहां शैक्षणिक अधोसंरचना तैयार की गई है इसके लिए बीते 6 महीनों में काफी प्लानिंग की गई। जिला प्रशासन के साथ मिलकर लगातार स्कूल को बेहतर करने की कोशिश की गई। इसका अच्छा नतीजा सामने आया है अभी 670 विद्यार्थी यहां पढ़ाई कर रहे हैं। यहां शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए हरसंभव इंतजाम किया गया है। कलेक्टर महोदय द्वारा भी लगातार स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग किया गया है तथा उनका भी मार्गदर्शन मिलता रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री की सुपुत्री श्रीमती स्मिता बघेल एवं सुपुत्र श्री चैतन्य बघेल जी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री की पुत्री ने कहा कि स्वामी आत्मानंद के नाम से इंग्लिश मीडियम स्कूल का नाम रखा जाना बहुत स्वागत योग्य है। श्री आत्मानंद जी ने अपने विचारों और अपने कर्मों से न केवल छत्तीसगढ़ के लाखों नागरिकों को दिशा दिखाई है अपितु वे देश के भी प्रेरणा स्रोत रहे हैं उनके नाम से स्थापित यह संस्थान यशस्वी साबित होगा और यहां पढ़ रहे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। इस मौके पर संभागायुक्त श्री टीसी महावर, आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा सीसीएफ श्रीमती शालिनी रैना, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी श्री प्रशांत ठाकुर, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री मनीष बंछोर एवं अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी गण उपस्थित थे।
सच हुआ सपना-
कुम्हारी में सर्वसुविधायुक्त इंग्लिश मीडियम की मुख्यमंत्री की मंशानुरूप तेजी से इंग्लिश मीडियम स्कूल का काम हुआ और राज्योत्सव के पावन मौके पर इसने मूर्त रूप लिया। इसके लिए कई दौर की बैठक हुई, प्लानिंग बनी और इसका सुंदर नतीजा सामने आया। यहां की लाइब्रेरी काफी स्तरीय है। पुस्तकों का चयन बच्चों की रुचि और ज्ञानवर्धन के अनुरूप किया गया है। आगे करियर के लिए यह काफी उपयोगी साबित होगी। टीचर स्टाफ भी बेहतरीन है। लैब अत्याधुनिक हैं जिससे सैद्धांतिक के साथ प्रायोगिक पक्षों की भी बहुत अच्छी समझ बनेगी। स्कूल के फर्नीचर के चुनाव से लेकर कमरों में रोशनी और हवा जैसे छोटे छोटे तथ्यों पर भी बखूबी विचार किया गया है और इस तरह स्कूल को रेनोवेट किया गया है। इस पर शासन ने भी राशि दी है। डीएमएफ से भी व्यय किया गया है और कुम्हारी नगरपालिका ने भी खर्च किया है।
पर्यावरण हितवा संगवारी रोमशंकर की अनूठी पहल
कलेक्टर व एसपी के आतिथ्य में 50 वीं वर्षगांठ पर 50 पौधरोपण की शुरुआत
अपने व परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर वर्षों से कर रहे हैं पौधरोपण
दुर्ग। पर्यावरण के लिए समर्पित रहकर कार्य करने वाले हितवा संगवारी के संयोजक रोमशंकर यादव ने अपनी जन्मदिन की 50वीं जन्मदिन की 50वीं वर्षगांठ पर 50 पौधरोपण करने की अनूठी पहल की है। दुर्ग जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, एसपी श्री प्रशांत ठाकुर के आतिथ्य मे इस पौधरोपण की शुरुआत किये। श्री यादव का जन्मदिन 6 नवंबर को है जिस दिन वे 50 पौधरोपण का लक्ष्य पूरा करेंगे। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में विशिष्ट योगदान देने वालों को पर्यावरण हितवा संगवारी सम्मान से सम्मानित किया गयाद्य यहां बताना लाजमी है की रोमशंकर यादव पिछले 14-15 सालों से अपने जन्मदिन पर 15 सालों से पौधरोपण करते आ रहे हैं। साथ ही अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर भी वे पिछले कई वर्षों से पौधरोपण कर रहे हैं। यही नहीं शादी के सालगिरह, पितृपक्ष में पितरों की स्मृति में भी पौध रोपण किए जाते हैं। उनके द्वारा शादी,जन्मदिन, नामकरण संस्कार व गृह गृह प्रवेश आदि मांगलिक अवसरों पर पौधे उपहार में भेंट किया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर एवं एसपी द्वारा बरगद के पौधे की पूजा अर्चना कर की गई साथ ही रक्षा सूत्र बांधे। इसके पश्चात 50 पौधरोपण अभियान का पौधे रोपित कर शुभारंभ किये। साथ ही कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने हितवा संगवारी द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की। संस्था द्वारा कलेक्टर को हितवा संगवारी अभ्यारण को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, शमशान घाट एवं गार्डन में रिवाल्विंग गेट लगाने और रखरखाव के लिये कर्मचारी की मांग रखी। इस दौरान डॉ. मोनिका चावले, पर्यावरण प्रेमी श्री गेंदलाल देशमुख, पत्रकार श्री पुनीत कौशिक, लोकगायक श्री खुमान सिंह यादव, समाज सेवी श्री सुभाष साव ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को पर्यावरण हितवा संगवारी सम्मान से सम्मानित किया। गौरतलब हो कि पर्यावरण हितवा संगवारी द्वारा 23 साल से पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रयास की जा रही है। 6 लाख से अधिक पौधों जिसे बीएसपी द्वारा रोपा गया है उसका संरक्षण कर चुके है। साथ ही उनके प्रयास से 2 लाख नये पेड़ तैयार हुए हैं इस तरह हितवा संगवारी अपने हितवा संगवारी अभ्यारण में लगभग साढ़े आठ लाख पेड़ो को बचाकर रखें इसमें उन्होंने लगभग 50 हजार सागौन के पेड़ो को पुनर्जीवित किया। रोमशंकर मंडला डिंडोरी के जंगल मे जल जंगल जमीन को लेकर आयोजित संवाद यात्रा भी वर्ष में किये थे वहीं वर्ष 2004-05 में खारुन नदी के उद्गम पटेचुआ से खारुन संगम स्थल सोमनाथ तक लगभग ढाई सौ किलोमीटर पदयात्रा किये थे इसी वर्ष 2004-05 के लिए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला युवा पुरस्कार से सम्मानित किये गएद्य मौके पर प्रमुख रूप से श्री ज्ञान प्रकाश साहू, श्री ललित वर्मा, श्री खेमराज चन्द्राकर, श्री मोतीलाल साहू, श्री प्रेम नारायण वर्मा, श्री बी आर मौर्य, श्री बलराम यादव, श्री किशन हिरवानी, श्री घनश्याम गजपाल, श्री ओमप्रकाश यादव, श्री हरीश साहू, श्री दौलत साहू, श्री मुकुंद राम यादव, श्री दुर्गेश साहू, श्री बलराम वर्मा, श्री डालेश यादव, श्री डोमन साहू, श्री विश्व कुमार, श्री होरीलाल देवांगन, श्री शरद यादव, श्री बंटी बलराम यादव, श्री सुमन क्षत्रिय,श्री कामदेव साहू, श्री इन्द्रमन साहू, श्री पवन यादव, श्री हिमांचल साहू, श्री देवलाल यादव, श्री पुखराज यादव, श्री केसर सहित अन्य उपस्थित थे।