R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Honor X60 Honor X60 Pro Tablet GT Pro RAM Storage Colors Officially Revealed ahead of Launch

Honor ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह 16 अक्टूबर को चीन में Honor X60 सीरीज स्मार्टफोन्स को पेश करने वाला है। अब लॉन्च से पहले ब्रांड ने अपने ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए Honor X60 और X60 Pro को उपलब्ध कर दिया है। इसके अलावा वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए आगामी टैबलेट Honor Tablet GT Pro भी लिस्टेड है। ऑफिशियल लिस्टिंग से Honor X60 सीरीज और Tablet GT Pro की स्टोरेज, रैम और कलर ऑप्शन का खुलासा हुआ है। आइए Honor X60 सीरीज और Honor Tablet GT Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Honor X60, Honor X60 Pro Colors Storage

Honor X60 और X60 Pro चार कॉन्फिगरेशन जैसे 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB में उपलब्ध होंगे। X60 एलिगेंट ब्लैक, हैहुकिंग और मून शैडो व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन में आएगा। वहीं X60 Pro बेसाल्ट ग्रे, बर्निंग ऑरेंज, स्काई ब्लू और एलिगेंट ब्लैक जैसे कलर्स में  उपलब्ध होगा। सिर्फ Honor X60 Pro का 12GB+512GB वेरिएंट चाइना मोबाइल Beidou सैटेलाइट एसएमएस कम्युनिकेशन सपोर्ट के साथ आएगा। इसलिए यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट करने वाला दुनिया का पहला नॉन-फ्लैगशिप फोन होगा।

Honor X60 Specifications

हाल ही में आई रिपोर्ट में Honor X60 के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। Honor X60 में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7025h चिप दी जाएगी। इसमें 12GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 35W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी से लैस होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मैजिकओएस 8.0 पर काम करेगा। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।  हालांकि, अभी तक Honor X60 Pro  के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है।
 

Honor Tablet GT Pro Colors Storage

Honor Tablet GT Pro अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इस टैबलेट में 12.3 इंच की डिस्प्ले और वाई-फाई कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा, जिसमें कोई सेलुलर वर्जन पेश नहीं किया गया है। हालांकि, पूरे स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है। लिस्टिंग से कई कॉन्फिगरेशन जैसे 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB का पता चला है। टैबलेट तीन कलर्स स्टार ब्लैक, मून शैडो व्हाइट और जीटी ब्लू में उपलब्ध होगा। Honor Tablet GT Pro, MagicPad 2 का रीब्रांडेड या थोड़ा मोडिफाइड वर्जन हो सकता है, जिसे जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि MagicPad 2 में 12.3 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले है और यह सिर्फ वाई-फाई वर्जन में उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button