R.O. No. : 13129/ 41
छत्तीसगढ़

आतंकियों ने गोलियों से छलनी किया जवान को, शव बरामद




श्रीनगर। कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में लापता हुए टेरिटोरियल आर्मी के जवान का शव बरामद कर लिया गया है। आतंकियों ने जवान को गोलियों से छलनी कर दिया। लापता जवान का शव बुधवार को उत्रासू इलाके के सांगलान ​​​​​​फॉरेस्ट एरिया ​से बरामद किया गया है।

शहीद हुए जवान की पहचान अनंतनाग के मुखधामपोरा नौगाम निवासी हिलाल अहमद भट के तौर पर हुई है। उक्त जवान हिलाल मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान लापता हो गए थे। कल रात से ही आर्मी की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट में भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर मंगलवार को कोकेरनाग के काजवान फॉरेस्ट क्षेत्र में पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ सेना ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान एक टेरिटोरियल आर्मी का जवान के लापता होने की सूचना मिली। हालांकि, पहले खबर आई थी कि आतंकियों ने भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण कर लिया है। इनमें एक जवान के आतंकियों के चंगुल से भागने की जानकारी थी। दूसरी तरफ, जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान पाकिस्तान के पंजाब के सरगोधा के रहने वाले शाहिद इमरान के रूप में हुई है। उसके कब्जे से दो चाकू, एक स्मार्ट वॉच, सिगरेट का पैकेट, एक खाली सिम कार्ड होल्डर और पाकिस्तानी करेंसी में पांच रुपए का सिक्का बरामद हुआ है।







Previous article7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी, अगले हफ्ते से सताने लगेगी ठंड –


Related Articles

Back to top button