भिलाई स्टील प्लांट में भयानक हादसा, मजदूर की तड़प कर मौत
एसएमएस-3 के क्रेन नंबर 31 ने क्रेन नंबर 29 नंबर को ठोकर मारा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। लंबे समय के बाद जानलेवा हादसा हुआ है। स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में सुबह 10 बजे हादसा हुआ। ठेका मजदूर बसंत कुमार कुर्रे चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई है। प्लांट में हड़कंप मचा हुआ है।
परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा जाएगा। फिलहाल, घटनास्थल पर ही लाश पड़ी है।
बताया जा रहा है कि एसएमएस-3 के क्रेन नंबर 31 ने क्रेन नंबर 29 नंबर को ठोकर मारा, जिससे स्टॉपर टूट गया है। स्टॉपर टूटने के बाद नीचे खड़े मजदूर बसंत के ऊपर गिर गया। इसका वजन करीब 150 किलो का बताया जा रहा है। मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया।
शरीर की हडिडयां तक टूट चुकी हैं। खबर मिलते ही घटनास्थल पर उच्चाधिकारी भी पहुंच चुके हैं। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मजदूर ठेका कंपनी प्रोटेक्टिव जनरल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था। सुबह ड्यूटी पर पहुंचा और हादसे का शिकार हो गया है।
वहीं, मृतक के आश्रित को नौकरी देने की बात चल रही है। कार्यस्थल पर मौत हुई है। इसलिए आश्रित को नौकरी मिलनी लगभग तय है। फिलहाल परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
The post भिलाई स्टील प्लांट में भयानक हादसा, मजदूर की तड़प कर मौत appeared first on Suchnaji.