R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

बीएसपी हादसे में दम तोड़ने वाले मजदूर की पत्नी को मिला नौकरी का लेटर, अब पोस्टमार्टम

  • ठेका कंपनी की ओर से परिवार को 3 लाख रुपए का चेक दिया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के एसएमएस 3 में दो क्रेन के आपस में टक्कर होने के कारण दुर्घटना में मृत बसंत कुमार कुर्रे के परिवार के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति का लेटर दे दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: शिवकुमार यादव की बातों को सुनते रह गए कोयला मंत्री, चेयरमैन-सीएमडी भी हैरान

परिवार के सहयोग के लिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Labour Union INTUC) के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai STeel Plant Management) से चर्चा की। परिवार के एक सदस्य के लिए अनुकंपा नियुक्ति के लिए चर्चा की एवं ठेका कंपनी प्रोटेक्टिव इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड से चर्चा कर उनके परिवार को सहयोग के रूप में 3 लाख की राशि दिलवाने में सहयोग किया। दुर्घटना बीमा के तहत 10 लाख रुपए की राशि ईएसआईसी से पेंशन एवं अनुदान राशि दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BIG NEWS: राउरकेला स्टील प्लांट में आ रही कोक आवेन बैटरी-7, L&T और जर्मन कंपनी से समझौता

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai STeel Plant Management) के सहायक महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध रोहित हरित द्वारा प्रबंधन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति का ऑफर लेटर दिया गया। ठेका कंपनी ने 3 लाख की राशि दी। इसके पश्चात परिवार के सदस्यों पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल लेकर गए। परिवार के सहयोग के लिए स्टील झकास श्रमिक यूनियन इंटक की ओर से संजय कुमार साहू, सीपी वर्मा, आर दिनेश, जसबीर सिंह उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से सितंबर के बीच दनादन बनाए रिकॉर्ड

The post बीएसपी हादसे में दम तोड़ने वाले मजदूर की पत्नी को मिला नौकरी का लेटर, अब पोस्टमार्टम appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button