भाजपा नेता पर राम मंदिर की संपत्ति अपने नाम करवाने का आरोप
शिव सेना ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग, विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा
बेमेतरा। राम मंदिर जमीन विवाद को लेकर शिव सेना ने भाजपा के नेता अनिल माहेश्वरी और उनकी पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। शिव सेना ने भाजपा नेता के परिवार पर राम मंदिर की संपत्ति को अपने नाम करवाने का आरोप लगाते हुए, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिव सेना के नेताओं ने इस मुद्दे पर विरोध स्वरूप भाजपा नेता के निवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है ताकि उन्हें “सद्बुद्धि” मिले।
शिव सेना के प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी दाऊ राम चौहान व जिला अध्यक्ष गिरवर रजक ने अपने प्रेस बयान में कहा कि भाजपा का नारा “जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं” है, जबकि उन्हीं के नेता राम मंदिर की संपत्ति को अपने परिवार के नाम करवा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले में जमीन की रजिस्ट्री रद्द कर संबंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाए।