R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

Stock Market Update: सेल के शेयर भाव का Good Friday, 4 रुपए बढ़ा भाव

  • सप्ताह का बाजार बंद होने तक +3.94 (3.03%) की छलांग के साथ सेल (SAIL) के एक शेयर का भाव 133.91 रुपए था।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। Stock Market Update: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Ltd) के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा। फाइडे गुड साबित हुआ। पिछले 6 दिनों से लगातार गिरावट की मार झेल रहे सेल के शेयर भाव को राहत मिली। एक साथ दिन में करीब 4 रुपए भाव चढ़ा। निश्चित रूप से इससे निवेशकों के चेहरे खिले हैं।

ये खबर भी पढ़ें: शिवकुमार यादव की बातों को सुनते रह गए कोयला मंत्री, चेयरमैन-सीएमडी भी हैरान

स्टॉक मार्केट (Stock Market) में चल रही उथल-पुथल की वजह से हर कोई परेशान नजर आ रहा था। लेकिन, शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ तो निवेशकों के लिए राहत भरी खबर रही। सप्ताह का बाजार बंद होने तक +3.94 (3.03%) की छलांग के साथ सेल (SAIL) के एक शेयर का भाव 133.91 रुपए था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BIG NEWS: राउरकेला स्टील प्लांट में आ रही कोक आवेन बैटरी-7, L&T और जर्मन कंपनी से समझौता

शुक्रवार सुबह शेयर बाजार खुला तो उस वक्त स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के एक शेयर का भाव 130.20 रुपए रहा। शेयर प्राइस में अच्छा संकेत देते हुए अधिकतम भाव 135.12 रुपए तक गया। साथ ही उतार-चढ़ाव का दौर भी बना हुआ था। लो-प्राइस 129.97 रुपए दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से सितंबर के बीच दनादन बनाए रिकॉर्ड

चलिए अब बात करते हैं पिछले एक सप्ताह के मायूसी वाले माहौल की। सेल के शेयर को लेकर काफी हड़कंप मचा हुआ था। पिछले 3 दिनों में -4.43 (-3.20%) रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी, जो शुक्रवार को कवर करते हुए 133.91 रुपए प्रति शेयर भाव रहा।

ये खबर भी पढ़ें: SECL कर्मचारियों में बंटेंगे बोनस के 3 अरब, 93,750 रुपए एक कोयला कर्मी का हिस्सा

The post Stock Market Update: सेल के शेयर भाव का Good Friday, 4 रुपए बढ़ा भाव appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button