युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा भिलाई में 12 अक्टूबर को दिव्य दशहरा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन
भिलाई-भिलाई के प्रतिष्ठित युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा श्री गणेश पूजा, श्री दुर्गा पूजा के आयोजन के बाद अब भव्य दशहरा का आयोजन बडे ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है।इस भव्य दशहरा महोत्सव में इस वर्ष कुछ विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। 75 फ़ीट ऊँचा रावण का पुतला एवं 50 फ़ीट ऊंचे कुंभकर्ण एवं मेघनाथ के पुतलों के साथ आन्ध्रप्रदेश काकीनाड़ा की प्रसिध्द आतिशबाजी एवं आई पी एल स्तर की रंगबिरंगी आकाशीय आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जायेगा ।इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध भजन गायिका, सुश्री लक्ष्मी दुबे जिन्होंने अपने संगीतमय सफर में भक्तिमय भजनों के माध्यम से लाखों दिलों को छुआ है और उनके गीत “हर घर भगवा छाएगा” ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है अपनी मधुर आवाज़ में देशभक्ति और आध्यात्मिक भजनों का गायन करेंगी।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय,दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन,कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे एवं जानेमाने उद्योगपति एवं केडिया ग्रुप के वाइस चेयरमैन नवीन केडिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
रावण दहन सेक्टर 7 हाईस्कूल दशहरा मैदान में शाम 07 बजे किया जाएगा। दशहरा, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।बच्चों के लिए खेल और मनोरंजन के विशेष आयोजन होंगे।समिति के द्वारा 10,000 दस हज़ार लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था भी की गई है।
The post युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा भिलाई में 12 अक्टूबर को दिव्य दशहरा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन appeared first on Pramodan News.