R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

दारू, मारपीट, खून से लथपथ, चाकूबाजी के रुझान आने शुरू

  • नवरात्रि में शांति के बाद अब फिर से अपराध का ग्राफ बढ़ने का दे रहा संकेत।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दशहरा बीता भी नहीं, शांतिपूर्ण माहौल अब अशांत होना शुरू हो गया है। दारू का साइड इफैक्ट (Side Impact) देखने को मिल रहा है। अस्पतालों (Hospitals) में पहुंच रहे केस इसकी गवाही दे रहे हैं। दारू की वजह से मारपीट, चाकूबाजी की वारदात बढ़नी शुरू हो रही है।  मोहल्ले-मोहल्ले में अपराध का ग्राफ अचानक से बढ़ना शुरू हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट का दायरा देवबलोदा मंदिर की चौखट तक, जानिए क्या-क्या कराएगा काम

इसी का जायदा लेने के लिए सूचनाजी.कॉम (Suchnaji.com) की टीम अस्पतालों में पहुंची। सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में रात करीब 11 बजे तक शांति का माहौल दिखा। अस्पताल के स्टाफ और पुलिस वालों के माथे पर इस बात की चिंता थी कि शनिवार से केस अचानक से बढ़ने तय है। हर साल का अनुभव समेटे अस्पताल के कर्मचारियों का दावा था कि नवरात्रि में बड़ी शांति रही। अच्छा लगा। अब फिर से दारू अपना प्रकोप दिखाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में 15 को भी हड़ताल, राजेंद्र सिंह ने नाम लिए बगैर दिया जवाब…

सूचनाजी.कॉम (Suchnaji.com) की टीम रात करीब सवा 12 बजे दुर्ग जिला चिकित्सालय पहुंची। यहां का मंजर हैरान करने वाला था। ट्रामा सेंटर का एक भी बेड खाली नहीं था। दो बेड ऐसे दिखे कि दो-दो मरीज एक बेड पर आराम फरमा रहे थे, क्योंकि यह होश में ही नहीं थे। दारू के नशे में लड़-झगड़कर अस्पताल पहुंचे थे। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें बेड पर लेटाया गया, जहां चंद मिनटों में ही ये खर्राटा लेते दिखे।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: प्राचीन शिव मंदिर देवबलोदा की सूरत बदलने में जुटा भिलाई स्टील प्लांट, ईडी ने किया भूमिपूजन

घड़ी की सुई जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, क्राइम का सबूत अस्पताल की चौखट पर पहुंच रहा था। पुलगांव थाने की गाड़ी रुकी। जख्मी हालत में एक व्यक्ति नीचे उतरा। चेकदार शर्ट खून से लथपथ थी। दोनों पैर से खून रिस रहा था।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: झारखंड के रामगढ़ कर्णपुरा कोयला खदान में मिली शेल गैस

चप्पल लाल हो चुकी थी। प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस के मुताबिक बाप-बेटे में शराब के नशे में झगड़ा हुआ। बेटे ने कैंची से बाप पर हमला कर दिया, जिससे राजपूत लहूलुहान हो गया। पीठ और पैर पर गहरे जख्म हुए। प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बिग न्यूज: 421 अभियंताओं को मिला वर्षों बाद समयमान वेतनमान

राजपूत को लेकर पुलिस आगे बढ़ने वाली थी कि मटपारा के करीब आधा दर्जन युवक भागते हुए पहुंचे। इनके साथ एक युवक जख्मी हालत में था। माथे से खून निकल रहा था। जख्मी भाई साहब को लेकर आने वाले खुद संभल नहीं पा रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS में नहीं है खदान का प्रतिनिधित्व, दायर होने जा रहा परिवाद

साथियों ने इतना शोर मचाया कि ड्रेसर को तल्ख लहजे में इन्हें बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा। इसके बाद राहुल यादव का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं, इमरजेंसी वार्ड में एक किशोरी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी, बताया गया कि उसने कुछ नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP SMS 3 हादसा, पोस्टमार्टम, नौकरी पर बड़ा अपडेट

The post दारू, मारपीट, खून से लथपथ, चाकूबाजी के रुझान आने शुरू appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button