R.O. No. : 13028/ 96
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर बनकर धमका रहे गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

धमधा पुलिस की त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार हुए आरोपी

मेडिकल दुकानदारों को धमकाने के मामले का खुलासा

कवर्धा से फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस की सटीक जांच से आरोपियों की साजिश नाकाम

एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में विशेष टीम की सफलता

       धमधा। धमधा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर बनकर लोगों को धमकाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वेदरक सिरमौर, पुलिस अनुभाग अधिकारी धमधा संजय पुंडीर तथा दुर्ग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पी डी चंद्रा की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

       यह मामला तब सामने आया जब कुछ लोग फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल दुकान मालिकों को धमकाने का प्रयास कर रहे थे। प्रार्थी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को ग्राम पंडरिया, जिला कवर्धा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल दुकानदारों को फोन पर धमकाते थे।

       पकड़े गए आरोपियों में मनीष जांघेल (उम्र 19 वर्ष, निवासी पद्मावतीपुर, थाना छुई खदान), भूषण वर्मा (उम्र 22 वर्ष, निवासी पंडरिया), तरण वर्मा (उम्र 24 वर्ष), टकेश्वर जांघेल (उम्र 21 वर्ष) और यतिन मनी अचित (उम्र 24 वर्ष) शामिल हैं। इन सभी को एक विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 183 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

       इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पद चंद्र, उपनिरीक्षक श्रीराम पैंट्रो और अमित वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जिससे पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई की सराहना हो रही है।

Related Articles

Back to top button