खुर्सीपार के श्री राम दशहरा मैदान में रावण दहन रविवार 13 अक्टूबर को
भिलाई /नव जागृति दशहरा उत्सव समिति श्री राम चौक दशहरा मैदान खुर्सीपार मे दशहरा उत्सव का आयोजन 13 अक्टूबर को करने जा रही है, अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पर 50 फीट की रावण, काकीनाडा की आकर्षक आतिशबाजी, नागपुर की kb ग्रुप की शानदार रंगारंग प्रस्तुति यहा पर देखने को मिलेगी, मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं दुर्ग सांसद विजय बघेल अध्यक्षता करेंगे विशेष अतिथि के रूप में आलोक डागास राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा, अंजनी कुमार द्विवेदी समाजसेवी के अतिथय मे शाम 6 बजे होगा, दशहरा उत्सव एवं रावण दहन,आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव संरक्षक जयशंकर चौधरी राकेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष सत्यनारायण व्यास,उपाध्यक्ष -कामेश जायसवाल, रामप्रित पासवान, के. एल. श्रीवास्तव, मंजीत कुमार, मनोज सिंह, अनिल सिंह (पूर्व पार्षद), जोगिंदर शर्मा (पूर्व पार्षद), रूपेश वर्मा (पूर्व पार्षद), संजय अग्रवाल, चिट्टी बाबू, लक्की शर्मा, गुड्डू शुक्ला, राकेश अग्रवाल, सुनील सिंह, सुरेश यादव।महासचिव -विनोद विश्वकर्मा, मेवालाल यादव, एम. सुदर्शन राव, कांता यादव, के. प्रवीण, सुनिल मौर्या, कुबेर नारायण अग्रवाल, रोमन दाहिया।सचिव -सुरेन्द्र चौधरी, करण सिंह, वासुदेवन, शेरा पाजी, लाल बाबू सोनी, प्रेमप्रकाश सिंग, सतपाल सिंह, सोनू जायसवाल, आशीष अग्रवाल, आशीष मेहरा, आदित्य टोप्पा, उमाकांत साहू, लक्ष्मी साहू, राजू सिंह, राम सिंह, पालू सिंह, रामू सर, धर्मेन्द्र प्रसाद, पंकज प्रजापति, मंजीत सिंह, प्रशांत तिवारी, शंकर खेडिया, श्रीनू राव, सोनू नवरंगे, भूपति राव, आशीष मिश्रा, अभिजीत विश्वास, विक्की सिंग, संतोष गुप्ता, रंजन प्रसाद।कानूनी सलाहकार : टी. एल. चौधरी, सुधांशु खरे।सलाहकार- रविन्द्र सिंह, निवास शाह, जयभगवान गोयल, तिरथ देवांगन, डॉ. वी. कुमार, श्याम मूर्ति, चंद्रशेखर राव, वेंकट राव, टी. दासू, संतोष शर्मा, राधेश्याम यादव, गौतम केशरवानी, विनोद शर्मा, प्रभंस चौधरी, अन्नु जायसवाल, शिव चौधरी,श्रीरामजी की सेना-आकाश श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, तुषार चौधरी, अभिषेक कुमार, हर्ष पाण्डेय, मनीष सिंह, महेश रेड्डी, अंकित, आयुष, स्वास्तिक चौधरी, शुभम यादव, अंजी, प्रथम यादव, आदित्य चौधरी, श्रेष्ठ विश्वकर्मा, आराध्य पाण्डेय, आर्याश खरे सहित समस्त समिति के सदस्यों ने सभी लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाएं