R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Samsung Galaxy A16 5G Price in india Rs 18999 launched 50MP camera discount offers

Samsung Galaxy A16 5G Launched : सैमसंग ने भारत में एक नया 5जी स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G लॉन्‍च किया है। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले, 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा, 5 हजार एमएएच बैटरी, 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट जैसी खूबियां हैं। हालांकि चार्जर कंपनी बॉक्‍स में नहीं दे रही, उसे अलग से खरीदना होगा। नया सैमसंग फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। दावा है कि इसे 6 OS अपग्रेड और 6 साल तक सिक्‍योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे। 
 

Samsung Galaxy A16 5G Price in India 

Samsung Galaxy A16 5G को ब्‍लू, ब्‍लैक, गोल्‍ड और लाइट ग्रीन कलर ऑप्‍शंस में लाया गया है। इसकी कीमत 8GB+ 128GB मॉडल के लिए 18,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 21,999 रुपये है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन लिया जा सकता है। एमेजॉन के साथ-साथ यह फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा। एसबीआई और एक्सिस क्रेडिट कार्ड यूजर्स 1 हजार रुपये तक का कैशबैक पा सकेंगे। 
 

Samsung Galaxy A16 5G Specifications, features 

Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच का FHD+ इनफ‍िनिटी-U सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्‍सल्‍स है। नया सैमसंग स्‍मार्टफोन, मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से पावर्ड है। उसके साथ 8 जीबी रैम दी गई है और 128 व 256 जीबी स्‍टोरेज मिलता है। एसडी कार्ड के जरिए स्‍टोरेज को 1.5टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

Samsung Galaxy A16 5G रन करता है लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर, जिस पर One UI 6.0 की लेयर है। इसमें 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया गया है। साथ में 5एमपी का अल्‍ट्रा-वाइड सेंसर है और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का है। फोन में साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है। 

Samsung Galaxy A16 5G में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 25 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 192 ग्राम वजन वाली यह डिवाइस आईपी54 रेटिंग से पैक्‍ड है और धूल और पानी से फोन को बचा सकती है। 
 

Related Articles

Back to top button