R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Chhath Puja 2024: पीएम मोदी, सीएम साय का शुभकामना संदेश, प्रेम प्रकाश पांडेय पहुंचे तालाब

  • प्रधानमंत्री ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। X पर एक पोस्ट किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। आस्था का पर्व छठ के रंग हर तरफ देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने जहां बधाई दी। वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय भी छठ के माहौल में ढले हुए नजर आए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के प्लेट मिल ने रचा कीर्तिमान, कोचीन शिपयार्ड, भेल, रेलवे, हैवी प्रोजेक्ट को भेजा स्पेशल प्लेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा: “छठ के संध्या अर्घ्य के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी असीम शुभकामनाएं। सादगी, संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक यह महापर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय छठी मइया!”

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: सीएम विष्णु देव साय और मोहन यादव ने बजाया ढोल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उत्तर भारतीय और भोजपुरी समाज सहित समस्त प्रदेशवासियों को चार दिवसीय छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम साय ने छठी मइया से प्रार्थना करते हुए कहा है कि छठ पर्व सब के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।

ये खबर भी पढ़ें: स्वर्गीय पति की सरकारी नौकरी थी, अंतिम भुगतान और पेंशन तक नहीं मिली

सेक्टर -2 छठ तालाब पर पहुंचे प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey)

छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय (Former Speaker of Chhattisgarh Legislative Assembly Prem Prakash Pandey) ने सेक्टर -2 छठ तालाब पहुंचकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा- अर्चना की। उन्होंने छठ मइया की पूजा-अर्चना कर भिलाईवासियों और प्रदेश की खुशहाली एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: दुर्ग जिले में ये खास इवेंट, बृजमोहन अग्रवाल करेंगे आगाज

इस दौरान उन्होंने लोगों से भेंट करते हुए उनका हालचाल जाना और लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सूर्य देव विपुल ऊर्जा के स्रोत हैं। छठ एकमात्र पर्व है जहां हम अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देते हैं, नई सुबह और नई उम्मीद के साथ हमारे जीवन में सकारात्मकता का संचार हो। इस सकारात्मकता के साथ सूर्य देव हमें सदैव आगे बढ़ते रहने की ऊर्जा प्रदान करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: महारत्न पीएसयू NTPC और ONGC बनाएगी संयुक्त उद्यम कंपनी

The post Chhath Puja 2024: पीएम मोदी, सीएम साय का शुभकामना संदेश, प्रेम प्रकाश पांडेय पहुंचे तालाब appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button