नीरज पाल ने निगम के महापौर के रूप में सीजू एन्थोनी को सौंपा दायित्व
भिलाईनगर- नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल पारिवारिक कारणों से महापौर का कार्य सुचारू रूप से संपादित नहीं कर पा रहे है। बहुत से ऐसे कार्य है, जिसको महापौर परिषद के माध्यम से समय अवधि में पूरा किया जाना आवश्यक होता है। इसको देखते हुए महापौर नीरज पाल ने अपनी जगह पर एमआईसी सदस्य सीजू एन्थोनी को महापौर के रूप में दायित्व सौंपा है। आज एमआईसी के सदस्यगण एवं सत्ता पक्ष के पार्षदगणों ने आयुक्त बजरंग दुबे से मिलकर उक्त संबंध में जानकारी दी। चर्चा के दौरान महापौर सीजू एन्थोनी द्वारा आयुक्त से विभिन्न मुददो पर चर्चा भी की गयी। विशेष करके मदर्स मार्केट को लेकर जहां पर अन्य किसी प्रकार की दुकान नहीं खोलने की मांग की गई।
चर्चा के दौरान दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए नगर की स्ट्रीट लाईट एवं बाजार की लाईट व्यवस्था में सुधार करने को कहा गया। इसके साथ ही सभी तालाबो की साफ-सफाई, बाजारो की पार्किग व्यवस्था, जोन-03 में जोन आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में भी पार्षदगणां द्वारा चर्चा की गई। साथ में निगम के रूटिन कार्यो को शीध्रता से पूरा करने हेतु भी कहा गया।
आयुक्त दुबे द्वारा सभी मुददो पर चर्चा के बाद आश्वासन दिया गया कि सभी मुददो पर उचित कार्यवाही की जावेगी। उन्होने ने कहा हमने सभी जोन आयुक्तो को पूर्व में ही उक्त सभी कार्यो हेतु निर्देशित कर दिया है। हमारा भी पुरा प्रयास है शीध्रता पूर्वक सभी कार्यो को पूरा किया जावें।
आयुक्त से चर्चा के दौरान सभापति गिरवर बंटी साहू, वरिष्ठ एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, एकांश बंछोर, केशव चौबे, साकेत चंद्राकर, चंद्रशेखर गंवई, लालचंद वर्मा, नेहा साहू, मालती ठाकुर, जोन अध्यक्ष रमाकांत मोर्या, राजेश चैधरी, पार्षद अभिषेक मिश्रा, उमेश साहू, सेवन कुमार, के.जगदीश, सुरेश वर्मा, हरिश सिंग, अभय सोनी, कोमल टण्डन, डी सुजाता, अरविंद राय, सुभम झा आदि उपस्थित थे।
The post नीरज पाल ने निगम के महापौर के रूप में सीजू एन्थोनी को सौंपा दायित्व appeared first on Pramodan News.