SAIL हड़ताल पर बोकारो स्टील प्लांट में यह दावा, 28 को बोलेंगे धावा
- एनजेसीएस यूनियन सदस्यों ने प्रबंधन पर उतारा गुस्सा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोनस (SAIL Bonus) को लेकर 28 अक्टूबर को हड़ताल है। यूनियनों का आरोप है कि प्रबंधन के एकतरफा निर्णय लेने के खिलाफ कर्मचारियों और ठेका मजदूरों की लम्बित मांगों के लिए 28 अक्टूबर की सेल व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो ने कमर कस ली है।
ये खबर भी पढ़ें: धरने के दौरान मुर्गा चौक पर भयानक हादसा, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कई यूनियन नेता बाल-बाल बचे
ब्लास्ट फर्नेस विभाग (Blast Furnace Department) के कैंटीन रेस्ट रूम में मजदूरों की सभा की गई। सभा की अध्यक्षता ब्लास्ट फर्नेस के कर्मचारी परमानुज पाण्डेय ने किया। मजदूर सभा को सम्बोधित करते हुए एनजेसीएस नेताओं ने कहा कि सेल प्रबंधन सिर्फ और सिर्फ मनमानी कदम मजदूरों के हितों के खिलाफ उठा रही है। प्रबंधन का यह कदम नहीं तो प्लांट हित में है और नहीं तो मजदूरों के हित में है।
ये खबर भी पढ़ें: हो गया धरना, अब 28 को हड़ताल, पढ़िए पूरा डिटेल
आधा-अधूरा वेतन समझौता के तहत मजदूरों को दिया गया नया वेतन का 39 माह का एरियर भी देने से प्रबंधन इन्कार कर दिया है। वेतन समझौता करना हीं नहीं चाहती है जो मजदूरों के हितों के लिए काम करने वाली एनजेसीएस कमेटी द्वारा स्थापित पावन परम्परा और मर्यादा के खिलाफ है। सेल मजदूरों का ग्रैच्युटी पर एकतरफा निर्णय लेकर सिलिंग लगाना घोर अन्यान्य है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
प्लांट का उत्पादन-उत्पादकता, मुनाफा मजदूरों के कठिन परिश्रम से लगातार बढ़ता जा रहा है। फिर भी सम्मान जनक बोनस मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। सभी यूनियनों ने प्रबंधन द्वारा तय किया गया बोनस राशि को ठुकराते हुए मांग किया है कि 40,500 रूपए से ज्यादा बोनस मजदूरों को देना हीं होगा।
ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा
28% पर्क्स एरियर के साथ नहीं दिया जा रहा है। ठेका मजदूरों को एडब्लूए के रूप में दी जाने वाली राशि को बेसिक पे में शामिल करना होगा। मेडिकल जांच के नाम पर छंटनी बंद करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड
यूनियन नेताओं का कहना है कि इस बार प्रबंधन का कुछ भी चलने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि सभी यूनियन और मजदूर एक हैं। 28 अक्टूबर की हड़ताल को मजदूर एतिहासिक रूप से सफल बनाएगे।
ये खबर भी पढ़ें: स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए
बैठक को इंटक के महामंत्री बीएन चौबे, एटक के महामंत्री रामश्रय प्रसाद सिंह, एचएमएस के महामंत्री राजेंद्र सिंह, बीएमएस के महामंत्री विनोद कुमार व सीटू के संगठन मंत्री आरके गोरांई ने संबोधित किया।
ये खबर भी पढ़ें: रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन