श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में नवंबर में होने वाले इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का हुआ पोस्टर हुआ जारी
भिलाई-श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 व 29 नवंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का पोस्टर आज कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने विमोचित किया।इस अवसर पर कुलपति डॉ ए के झा, डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी,कॉन्फ्रेंस की संयोजक डॉ स्वर्णली दास पॉल एवं डॉ धनेश कुमार जोशी उपस्थित थे।
डॉ स्वर्णली दास पॉल ने बताया कि एडवांसेज इन फंडामेंटल एंड एप्लाइड रिसर्च विषय पर दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में भारत के विभिन्न उच्च शिक्षा की शोध संस्थाओं तथा उद्योगों के शोध कार्य कर रहे वैज्ञानिक ,विधार्थी शामिल हो रहे हैं। साथ ही विभिन्न देशों के प्राध्यापक,वैज्ञानिकों के व्याख्यान होंगे। डॉ दास ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस मल्टीडिसिप्लिनरी है जिसमें विभिन्न विषयों की शोध गतिविधियों पर सारगर्भित चर्चा होगी और शोध पत्र तथा पोस्टर प्रदर्शित किए जाएंगे। इस अवसर पर विधार्थियों के लिए डाटा साइंस, डाटा एनालिटिक्स,सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन पर कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है।
कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने कहा कि विभिन्न विषयों जैसे फार्मेसी,मेडिकल, जर्नलिज्म,लाइफ साइंस,फिजिक्स,केमिस्ट्री,मैथ्स, आदि के क्षेत्र में निरंतर शोध कार्य जारी है जिनसे हमारे विधार्थी और फैकल्टी अपडेट रहें इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।मुझे उम्मीद है इसमें अपने प्रदेश के युवा बड़ी संख्या में भाग ले कर लाभ उठाएंगे। इस कॉन्फ्रेंस में देश की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के द्वारा भी सहभागिता दी जा रही है।
कुलपति डॉ ए के झा ने भी विधार्थियों को नवीनतम अनुसंधान और प्रौद्योगिकी से परिचित होने के अवसर में शामिल होवे। कॉन्फ्रेंस के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गया है।विश्वविद्यालय की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।
The post श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में नवंबर में होने वाले इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का हुआ पोस्टर हुआ जारी appeared first on Pramodan News.