R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Microsoft Planning to Invest in Bitcoin, Shareholders to Give Feedback

क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी के बावजूद इनवेस्टर्स की इसमें दिलचस्पी बढ़ रही है। इस सेगमेंट में सॉफ्टवेयर कंपनियों ने भी दांव लगाना शुरू कर दिया है। MicroStrategy के बाद बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शामिल  Microsoft भी बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट कर सकती है। कंपनी ने इसके लिए अपने शेयरहोल्डर्स से फीडबैक मांगा है। 

माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को एक फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी है। इससे पहले कंपनी ने क्रिप्टो और Web3 में बिजनेस की संभावना तलाशी थी लेकिन इसने बिटकॉइन या किसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी को अपनी बैलेंस शीट में नहीं जोड़ा है। लगभग दो वर्ष पहले कंपनी ने ‘डायरेक्टर ऑफ बिजनेस डिवेलपमेंट – क्रिप्टोकरेंसीज’ की पोजिशन को लिस्ट किया था। इससे संकेत मिला था कि यह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में एक्सपैंशन करना चाहती है। माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लॉकचेन फर्म ConsenSys में भी इनवेस्टमेंट किया है। 

इससे पहले अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मेकर Tesla और सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy ने बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट किया था। हाल ही में MicroStrategy ने बिटकॉइन में लगभग 1.1 अरब डॉलर की खरीदारी की है। इस कंपनी ने लगभग 18,300 बिटकॉइन खरीदे थे। MicroStrategy ने बताया था कि ये बिटकॉइन छह अगस्त से 12 सितंबर के बीच खरीदे गए हैं। यह पिछले तीन वर्षों में कंपनी की बिटकॉइन की सबसे अधिक खरीदारी है। इससे पहले MicroStrategy ने फरवरी 2021 में 19,452 बिटकॉइन खरीदे थे। इसके पास लगभग 2,44,800 बिटकॉइन हो गए हैं। इनकी वैल्यू लगभग 14 अरब डॉलर की है। यह बिटकॉइन की कुल उपलब्ध संख्या का लगभग एक प्रतिशत है। BlackRock का iShares Bitcoin Trust लगभग 20 अरब डॉलर के एसेट्स के साथ सबसे बड़ा बिटकॉइन फंड है। 

MicroStrategy की कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी में क्रिप्टोकरेंसी खरीदना शामिल है। इसने लगभग चार वर्ष पहले बिटकॉइन को खरीदना शुरू किया था। कंपनी के चेयरमैन, Michael Saylor ने इसके लिए इन्फ्लेशन के खिलाफ हेज का कारण बताया था। इस वजह से बिटकॉइन के समर्थकों ने MicroStrategy की प्रशंसा भी की थी। इस वर्ष कंपनी का शेयर प्राइस काफी बढ़ा है। पिछले वर्ष के अंत में MicroStrategy और इसकी सब्सिडियरीज ने लगभग 42,110 डॉलर के औसत प्राइस पर लगभग 14,620 बिटकॉइन खरीदे थे। यह कदम कंपनी ने अपने रिजर्व एसेट्स की वैल्यू को बरकरार रखने के लिए उठाया था। 

 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Exchange, Solana, Blockchain, Market, Demand, Bitcoin, Investment, Microsoft, Electric Vehicles, Tesla, Purchase, MicroStrategy, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button