ZTE may launch Nubia Neo 3 GT 5G spotted on GSMA database
गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Nubia Neo 3 GT 5G के फीचर्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसके पिछले मॉडल Nubia Neo 2 में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया था, जो 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाली यह डिवाइस यूनिसॉक के T820 प्रोसेसर से पावर्ड है।
Nubia Neo 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मेन सेंसर 50MP का है। उसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 6 हजार एमएएच तक बैटरी मिलती है और यह एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Nubia Neo 2 को कंपनी ने गेमर्स के लिहाज से तैयार किया था। इसी नक्शेकदम पर Nubia Neo 3 GT 5G को लाया जा सकता है। इसमें टेक्नॉलजीज के स्तर पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खासतौर पर प्रोसेसर, गेमिंग और कैमरा के लेवल पर Nubia Neo 3 GT 5G अपने पिछले मॉडल से एडवांस होने की उम्मीद है। जेडटीई की गेमिंग फोकस्ड यह सीरीज अगले साल मार्केट में आ सकती है।
भारत में नूबिया की इस सीरीज के फोन अभी तक नहीं आए हैं। ऐसा लगता है कि Nubia Neo 3 GT 5G को भी चीन समेत कुछ अन्य ग्लोबल मार्केट्स में लाया जाएगा और भारत उनमें शामिल नहीं होगा।