कलेक्टर के निर्देशन में जनदर्शन कार्यक्रम, एडीएम और डिप्टी कलेक्टर ने सुनी जन समस्याएं
शराब दुकान स्थानांतरित करने की मांग: ग्राम बोड़ेगांव के निवासियों की क्षेत्र में शराब दुकान स्थानांतरित करने की गुहार
अवैध कब्जा हटाने की पहल: कसारीडीह के मर्चूरी मार्ग से अवैध कब्जा हटाने का आदेश
आवास की मांग: निर्धन महिला ने प्रधानमंत्री अटल आवास के लिए किया आवेदन
वेतन वृद्धि का निवेदन: डीएमएफ मद से कार्यरत कर्मचारियों ने वेतन में वृद्धि की मांग
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज एडीएम श्री अरविंद एक्का एवं डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा ने जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 100 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्राम बोड़ेगांव के ग्रामवासियों ने शराब दुकान को अन्य स्थान पर खोले जाने की मांग की। ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम बोड़ेगांव व ग्राम रवेलीडीह के आबादी वाले क्षेत्र में शराब दुकान खोला जा रहा है। शराब दुकान के पास शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला स्थित है। साथ ही शराब दुकान के समीप ग्राम बोड़ेगांव के शासकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है। जहां आस-पास के लोग ईलाज कराने आते हैं। इसके अलावा खेल का मैदान भी है। अरसनारा, बोड़ेगांव, रवेलीडीह के छात्र-छात्राएं ग्राम नंदकट्ठी के हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययन के लिए आते हैैं। शराब दुकान खुल जाने से ग्राम बोड़ेगांव व ग्राम रवेलीडीह में अशांति उत्पन्न हो जाएगी। क्षेत्र का वातावरण दूषित हो जाएगा। इस पर एडीएम ने आबकारी विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
कसारीडीह निवासी ने मर्चूरी पहंुच मार्ग से अवैध कब्जा हटवाने आवेदन दिया। मर्चूरी पहंुच मार्ग में अवैध कब्जा कर कपड़ा व अन्य सामग्री विक्रय किया जा रहा है, जिससे मर्चूरी आने जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात्रि के समय गंभीर घटना की संभावना बनी रहती है। इस पर एडीएम ने सिविल सर्जन को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
पाटन निवासी ने प्रधानमंत्री अटल आवास प्रदान करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वह निर्धन परिवार से है। रोजी मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। रोजी मजदूरी के सिवाय आय का कोई साधन नही है। पति का स्वास्थ्य खराब रहने के कारण परिवार की देख-रेख उनको ही करना पड़ता है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री अटल आवास प्रदान करने की मांग की। इस पर एडीएम ने सीईओ जनपद पाटन को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
जिला अस्पताल में कार्यरत डीएमएफ मद से कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने मासिक वेतन में वृद्धि करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया डीएमएफ मद से कार्यरत समस्त कर्मचारी विगत तीन वर्षांे से कार्यरत है। वेतन बहुत कम होने के कारण परिवार का भरण-पोषण करने में अत्यंत कठिनाईयां होती है। कर्मचारियों द्वारा कार्य ईमानदारी पूर्वक किया जा रहा है, किंतु वेतन पूर्ववत ही है। इस पर एडीएम ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
मतदाता सूची प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में प्रेस कांफेंस 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे
दुर्ग। निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 की स्थिति में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस 29 अक्टूबर 2024 को सायं 4 बजे कलेक्टर सभाकक्ष दुर्ग में आयोजित की गई है। उक्त प्रेसवार्ता में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधियों को आमंत्रित की गई है।
05 नवंबर को पुराना गंजमंडी गंजपारा में होगा राज्योत्सव का भव्य आयोजन
आयोजन की तैयारियों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व
दुर्ग। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में 5 नवंबर 2024 को पुराना गंजमंडी गजपारा दुर्ग में राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री चौधरी द्वारा समारोह के सफल संचालन के लिए तीन सदस्यीय कार्यक्रम संचालन समिति का गठन किया गया है। जिसमें श्री अरविंद कुमार एक्का अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, श्री अश्विनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग एवं श्री अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति के नोडल अधिकारी को सहयोग देने हेतु प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। श्री अरविंद कुमार एक्का अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दुर्ग को संपूर्ण कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए श्री बजरंग दुबे अपर कलेक्टर दुर्ग, श्री विरेन्द्र सिंह संयुक्त कलेक्टर एवं श्री हरवंश सिंह मिरी अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री अश्विनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग को आमंत्रण पत्र की छपाई एवं वितरण का दायित्व सौंपा गया है। श्री मुकेश रावटे संयुक्त कलेक्टर दुर्ग एवं जिला सत्कार अधिकारी को जिले में मंत्रीगण/संसदीय सचिव एवं गणमान्य अतिथियों को आमंत्रण पत्र के वितरण का कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार श्री लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर निगम दुर्ग को स्थल की साफ सफाई तथा फायर ब्रिगेड व्यवस्था का, श्री ए.के. श्रीवास कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, श्री सुरेश पांडेय कार्यपालन अभियंता तांदुला जल संसाधन, श्री प्रकाश देवरे कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग एवं श्री आर.एल. गायकवाड़ कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को मंच, स्टॉल, बैरिकेटिंग, सोफ़ा-कुर्सी, माइक, लाइटिंग आदि की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। श्री हितेश पिस्दा डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, श्री अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, श्री अजय शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्ग एवं श्री हेमंत सिंह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मंच की सभी व्यवस्था का, श्री एस.एल. लकरा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग को अतिथियों हेतु शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो की व्यवस्था का, श्री टीएस अत्री खाद्य नियंत्रक दुर्ग, श्री हेमंत सिंह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग एवं श्री राजेश जायसवाल सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग को स्थानीय कलाकारों को रुकवाने एवं ठहरने की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा मंच संचालन का कार्य भी करेंगे। डॉ मनोज दानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग और डॉ हेमंत साहू सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल दुर्ग को चिकित्सा सुविधा-एंबुलेंस व्यवस्था हेतु, श्री संदीप कुमार भोई उपसंचालक कृषि दुर्ग, श्री दीपक मिश्रा खनिज अधिकारी दुर्ग, श्रीमती पूजा कश्यप साहू उपसंचालक उद्यानिकी दुर्ग एवं श्री पंचराम सलामे तहसीलदार दुर्ग को आवश्यकता अनुसार फूलमाला, गुलदस्ता आदि, मंच पर कलाकारों के सम्मान हेतु शाल, श्रीफल आदि की व्यवस्था और महत्वपूर्ण अतिथियों एवं कलाकारों की सत्कार व्यवस्था का दायित्व दिया गया है। श्री लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर निगम दुर्ग एवं श्री उत्कर्ष पांडेय कार्यपालन अभियंता लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग पेयजल की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा श्री एम.एस. सोरी उपसंचालक जनसंपर्क दुर्ग को राज्योत्सव के प्रचार-प्रसार का, श्री सीमोन एक्का मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग दुर्ग और श्री विकास सरोदे श्रम पदाधिकारी दुर्ग को अपर कलेक्टर के निर्देशानुसार स्टॉल आबंटन का एवं सर्व विभाग प्रमुख जिला दुर्ग को विभागीय योजनाओं तथा उपलब्धियां का पोस्टर बैनर अथवा लाइव प्रदर्शन एवं प्रदर्शनी स्टॉल आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया है। सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्य आबंटन के अनुसार राज्योत्सव की तैयारी हेतु सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता एवं तत्परतापूर्वक संपादन करने कहा गया है। नियुक्त अधिकारी कार्य संपादन हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी अपने साथ लगाएंगे।
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि सह योजना के तहत् विभिन्न घटकों का लाभ प्राप्त करने के लिए एनएफडीपी पर पंजीकरण अनिवार्य
दुर्ग। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि सह योजना के तहत् विभिन्न घटकों का लाभ प्राप्त करने कि लिए एनएफडीपी पर पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। उप संचालक मछली पालन ने बताया कि एनएफडीपी का मुख्य उद्देश्य सभी मत्स्य पालक, मत्स्य पालन समूहों एवं मत्स्य समितियों के लिये कार्य आधारित पहचान के डाटाबेस का निर्माण कर उसके माध्यम से भारतीय मत्स्य पालन को औपचारिक रूप देना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में योजना के तहत् मत्स्य पालन अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन अनिवार्य होगा। उक्त कार्य अंतर्गत मछली पालन, मत्स्याखेट व मछली बेचने के व्यवसाय के जुड़े सभी लोगों का पंजीयन च्वाईस सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है। यदि परिवार के सभी सदस्य मछली पालन कार्य में संलग्न है तो सभी सदस्य का पंजीयन व्यक्तिगत रूप से किया जाएगा। पंजीयन के बाद मत्स्य विभाग के सत्यापन और उनके बैंक खाते में 80 रूपये शासन की ओर से प्राप्त होंगें तथा कामन सर्विस सेंटर (च्वाईस सेंटर) को उनके प्रत्येक एंट्री पर 18 रूपये कमीशन के रूप में प्राप्त होगा। पंजीयन के लिए मत्स्य कृषकों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा आधार लिंक मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी अनिवार्य होगा। पंजीयन पश्चात् प्रारंभ में अस्थायी प्रमाण पत्र प्राप्त होगा तथा कृषकों का मत्स्य विभाग से सत्यापन पश्चात् स्थायी प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। उप संचालक मत्स्य पालन ने मछली पालन से जुड़े सभी कृषकों से अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की है।
फटाखा दुकानों पर कार्यवाही हेतु दल गठित
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा फटाखों के उपयोग के संबंध में पारित आदेश के पारिपालन में आवश्यक कार्यवाहियां हेतु जांच दल गठित किया है। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार नगर पालिक क्षेत्र हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम (संबंधित क्षेत्र), अनुविभागीय दण्डाधिकारी (संबंधित क्षेत्र) एवं नगर पुलिस अधीक्षक (संबंधित क्षेत्र) तथा नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी (संबंधित क्षेत्र), नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (संबंधित क्षेत्र) एवं मुख्य नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारी (संबंधित क्षेत्र) जांच दल में शामिल किये गये हैं। उक्त दल को अवैध रूप से संचालित फटाखा दुकानों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।