R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने दी अहिवारा को 2 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

       दुर्ग। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरु रूद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के अहिवारा के लोगों को 2 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। मंत्री श्री रूद्रकुमार ने अहिवारा के वार्ड क्रमांक-4 में 49.44 लाख के लागत की आश्रय योजना अंतर्गत रैन बसेरा, वार्ड क्रमांक-12 में 49.22 लाख रुपए की लागत वाली राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया। वार्ड क्रमांक-15 में 25.03 लाख लागत से राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत पौनी पसारी निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 8 में 23.69 लाख की लागत से गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठान निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक-4 में 34.07 लाख की लागत से राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत पुष्प वाटिका का निर्माण कार्य तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग शाखा भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने इसके साथ ही धमधा विकासखण्ड के नंदिनी-खुंदनी में भी विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती सावित्री रात्रे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री नटवरलाल ताम्रकार, एल्डरमेन सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद आदि उपस्थित थे।

 

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक
संशोधित समाचार
       दुर्ग। परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने के लिए दुर्ग जिले में 21 नवंबर से शासकीय अस्पतालों में पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 21 नवंबर से  लेकर आगामी 4 दिसंबर तक  सरकारी अस्पतालों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।इन शिविरों में इच्छुक हितग्राहियों को परिवार नियोजन संबंधी सलाह  एवं सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा।इसके अलावा मितानिन बहनें भी घर घर जाकर सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन की सामग्री का वितरण के साथ लोगों को परिवार नियोजन हेतु जागरुक करेंगी।
       जिले की जिन 06 शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में पुरुष नसबंदी ऑपरेशन किया जाएगा वे हैं- जिला चिकित्सालय दुर्ग में  प्रति बुधवार, सिविल अस्पताल सुपेला में  प्रति मंगलवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में  प्रति शुक्रवार एवं  हितग्राहियों के उपलब्धता अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में प्रति बुधवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा में प्रति सोमवार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में  प्रति गुरुवार को किया जाएगा।
       दो चरणों मे होगा पखवाड़े का आयोजन- पखवाड़े का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण मोबिलाइजेशन फेज में ‘मोर मितान मोर संगवारी चौपाल’ का आयोजन कर पुरुष नसबंदी से संबंधित समस्त जानकारी, फायदे तथा पुरुष नसबन्दी से संबंधित फैली भ्रांतियों और मिथकों  को दूर करने के लिए काउंसलिंग की जाएगी।इसके बाद इच्छुक हितग्राहियों की सूची तैयार कर उनका पंजीयन किया जाएगा। द्वितीय चरण यानि कि सर्विस डिलीवरी फेज़ में जिले के 06 सरकारी अस्पतालों  में पंजीकृत पुरुष हितग्राहियों का  नसबंदी का ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही परिवार नियोजन के समस्त साधनों का निवेशन एवं वितरण किया जायेगा।

मुख्य सचिव के निर्देशों पर की प्रगति की निरंतर हो रही मॉनिटरिंग
       दुर्ग। मुख्य सचिव ने दुर्ग संभाग में विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने के संबंध में अहम निर्देश दिये हैं। संभागायुक्त श्री टीसी महावर ने भी मुख्य सचिव के निर्देशों पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में अद्यतन स्थिति से निरंतर अवगत कराने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए हैं। कोविड के संबंध में विशेष तौर पर निगरानी रखने कहा गया है। इसमें ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने कहा गया है। इसके साथ ही कोविड मरीजों के शीघ्र चिन्हांकन के निर्देश भी दिए हैं। अधिकारियों से रिस्पांस टाइम बेहतर रखने कहा गया है ताकि प्रारंभिक चरण में ही इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सके। धान खरीदी के संबंध में भी सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। प्रगतिरत धान चबूतरे 10 दिवस के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं और इस सत्र में धान खरीदी की कार्यवाही हेतु सार्वजनिक प्रणाली के बारदानों एवं मिलर से बारदानों के एकत्रण लिए राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अमले के साथ तत्काल टीम का गठन एवं खाली बारदाना संग्रहण की प्रतिदिन मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में बकाया धान के निपटारे के लिए राजस्व अधिकारी एवं खाद्य विभाग के  के संयुक्त दल का गठन उत्तरदायित्व का निर्धारण किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिदिन धान का उठाव एवं मिलिंग की नियमित समीक्षा जिला स्तर पर किये जाने के निर्देश दिए गए साथ ही इसकी प्रगति की जानकारी शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री ए.के.द्विवेदी संवर्ग अधिकारी को अम्बिकापुर बैंक के सीईओ बनने पर दी बधाई
       दुर्ग। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में पदस्थ श्री ए.के.द्विवेदी, संवर्ग अधिकारी को अपेक्स बैंक रायपुर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर में पदस्थ किया गया है।  श्री द्विवेदी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में मुख्य पर्यवेक्षक सह वसूली अधिकारी के प्रभार में थे।  21नवंबर 2020 को श्री द्विवेदी दुर्ग बैंक से कार्यमुक्त हुए इस अवसर पर बैंक के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर पदस्थी की बधाई दी गयी तथा बैंक के सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास द्वारा शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह  से सम्मानित करते हुए दुर्ग बैंक में किये गये कार्य की प्रषंसा की इस अवसर पर बधाई देने वालो में श्रीमती अपेक्षा व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बैंक अधिकारी श्री हृदेष शर्मा, सुश्री कुसुम ठाकुर, श्री एस.के.निवसरकर, श्री के.के.नायक, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र देवांगन, शाखा प्रबंधक श्री ए.एस.खान, श्री टी.एल.चन्द्राकर, श्री दीनबंधु ठाकुर, श्रीमती मंजरी मेने, श्री आर.के.मोहनमाला सहित प्रधान कार्यालय दुर्ग में कार्यरत समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button