R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

realme GT 7 Pro price launched in china 16gb ram 50mp camera 120w charging

realme ने सोमवार को उसके लेटेस्‍ट फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन realme GT 7 Pro को चीन में लॉन्‍च कर दिया। फोन में ज्‍यादातर वो खूबियां हैं, जिनके कयास लगाए गए थे। यह 6.78 इंच के 1.5K डिस्‍प्‍ले से पैक्‍ड है। डिस्‍प्‍ले ओलेड है, जो मुड़ा हुआ भी है। दावा है कि फोन में सैमसंग का डिस्‍प्‍ले इस्‍तेमाल हुआ है, जिसकी पीक ब्राइटनैस सबसे ज्‍यादा 6 हजार निट्स तक है। अन्‍य खूबियों में स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 16 जीबी रैम, 1टीबी स्‍टोरेज शामिल हैं। फोन में 6500 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 120 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि इस 26 नवंबर को realme GT 7 Pro भारत में भी लॉन्‍च हो रहा है। 
 

realme GT 7 Pro Price 

realme GT 7 Pro को मार्स ऑरेंज, स्‍टार ट्रेल टाइटेनियम और वाइट कलर्स में लाया गया है। 12GB + 256GB मॉडल के दाम 3699 युआन करीब 43 हजार रुपये हैं। 16GB+256GB मॉडल 3899 युआन यानी करीब 46 हजार रुपये का है। 12GB+512GB मॉडल की कीमत 3999 युआन यानी करीब 47 हजार रुपये है। 16GB+512GB मॉडल 4299 युआन, करीब 50 हजार रुपये का है। वहीं, 16GB+1TB मॉडल के दाम 4799 युआन करीब 56 हजार रुपये का है। 
 

realme GT 7 Pro Specifications, features 

realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का OLED प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। उसका रेजॉलूशन 2780×1264 पिक्‍सल्‍स, पीक ब्राइटनैस 6000 निट्स है। यह डिस्‍प्‍ले डॉल्‍बी विजन को भी सपोर्ट करता है। 

realme GT 7 Pro में क्‍वॉलकॉम का लेटेस्‍ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लगा है। उसके साथ एड्र‍िनो 830 GPU मिलता है। यह 12 जीबी और 16 जीबी रैम ऑप्‍शन में आता है और 1 टीबी तक स्‍टोरेज ऑफर करता है। 

realme GT 7 Pro  लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर रन करता है, जिस पर realme UI 6.0 की लेयर है। इसमें 50MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है। यह Sony IMX906 सेंसर है और ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 3एक्‍स ऑप्टिकल जूम और 120एक्‍स हाइब्र‍िड जूम के साथ 50 एमपी का टेलिफोटो कैमरा है। तीसरे कैमरे के रूप में 8MP का अल्‍ट्रा-वाइड सेंसर है। 

फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है। फोन में 6500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्‍य सुविधाओं में इन-डिस्‍प्‍ले अल्‍ट्रासोनिक फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, इन्‍फ्रारेड सेंसर, आईपी68 और 69 रेटिंग दी गई है। स्‍टीरियो स्‍पीकर्स फोन में हैं और टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट है।
 

Related Articles

Back to top button