Itel S25 Ultra Price in India tipped with features specifications launching soon
टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने कथित मार्केटिंग मटीरियल और Itel S25 Ultra के रेंडर पोस्ट किए हैं। इसमें फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को दर्शाया गया है। टिप्स्टर का दावा है कि 4G हैंडसेट की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम और अन्य मार्केट्स में लगभग 160 डॉलर (लगभग 13,500 रुपये) होगी।
रेंडर्स में Itel S25 Ultra को ब्लैक, ब्लू और टाइटेनियम कलर में होल पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ दिखाया गया है। ऐसा लगता है कि फोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। सेंसर का अरेंजमेंट वैसे ही किया गया हो सकता है, जैसे Samsung Galaxy S24 Ultra में था।
Itel S25 Ultra अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
लीक के अनुसार, Itel S25 Ultra में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400nits की पीक ब्राइटनेस होगी। यह Unisoc T620 प्रोसेसर से लैस होगा और 8GB तक रैम व 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। रैम को खाली स्टोरेज का इस्तेमाल करके 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कहा जाता है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का हो सकता है।
Itel S25 Ultra में 5,000mAh बैटरी होने की बात कही जाती है, जो 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की थिकनेस यानी मोटाई 6.9mm और वजन 163 ग्राम हो सकता है। कथित मार्केटिंग इमेजेस से यह फोन IP64 रेटिंग के साथ बनाया गया लगता है।